बेबी हैप्पी कॉलेज में प्रतिभाओं को किया सम्मानित

0
1021

हनुमानगढ। ( हिमांशु मिढ़ा ) विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त करके बेबी हैप्पी कॉलेज के विद्यार्थियों ने पुनः लहराया परचम जंक्शन के बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. कॉलेज के छात्र-छात्राओ ने गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणामो में वरीयता सूचि में स्थान प्राप्त करके महाविद्यालय को गौरान्वित किया है | विश्वविद्यालय द्वारा घोषित विभिन्न संकायों की वरीयता सूचि में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओ का महाविद्यालय प्रांगन में अभिनंदन समारोह आयोजित किया | इस अवसर पर छात्र-छात्राओ को स्मर्ति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया |

अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए डायरेक्टर तरुण विजय ने कहा कि विभिन्न परीक्षाओ के परिणाम आने पर न सिर्फ ख़ुशी हो रही है बल्कि इस बात का संतोष हो रहा है कि जिस सोच के साथ कॉलेज की स्थापना की वह सोच पूरी तरह साकार हो रही है | विज्ञान , वाणिज्य , कला संकायों में बेबी हैप्पी मॉडर्न पी.जी. कॉलेज के विद्यार्थियों ने जिस तरह विश्वविद्यालय स्तर पर सफलता का परचम लहराया है यह अभिभूत करने वाला है | चैरमैन आशीष विजय ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह समय उनके लिए कीमती है इसके लिए वे इसका सदुपयोग करे ताकि जीवन में इसी तरह सफलता मिलती रही | कॉलेज प्रशासक परमानन्द सैनी ने कहा कि सफलता उसी को मिलती है जो अनुशाषित तरीके से पढाई करता है | ऐसे परीक्षा परिणामो से बाकि विद्यार्थियों को प्रेरणा लेकर और अधिक मेहनत करनी चाहिए | इस मौके पर डॉ विशाल पारीक ने कहा की सफलता का ये सिलसिला जारी रहे इसके लिए महाविद्यालय स्तर पर लगातार प्रयास किये जाते है |
कॉलेज प्राचार्य डॉ विशाल पारीक ने बताया की विश्वविद्यालय द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम में एम.एस.सी.(उतरार्ध) प्राणी-शास्त्र में विश्वविद्यालय की वरीयता सूचि में छात्रा निशा जिंदल ने 81% अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान , अन्नू वर्मा ने 80% अंक प्राप्त कर चौथा स्थान ,चित्रा शर्मा ने 79.17% अंक प्राप्त कर पांचवा स्थान प्राप्त किया तथा एम्.एस.सी. (पूर्वार्ध) प्राणी-शास्त्र में छात्र विपुल दाधीच ने 80% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय की वरीयता में तीसरा स्थान प्राप्त किया व एम.एस.सी.(उतरार्ध) रसायन विज्ञान में छात्रा खुशबू जैन ने 78% अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में पांचवा स्थान तथा छात्रा निकिता स्वामी ने 75%अंक प्राप्त कर सातवा स्थान प्राप्त किया |
बी.एस.सी. फाइनल में छात्रा रुचिका सुखानी नें 85% , ईशा परमार नें 84%, तरुणा गर्ग ने 82%, ज्योति नें 82% , बी.ए. फाइनल में छात्रा सुखदीप कौर ने 80% , बी.कॉम. फाइनल में छात्र मनोज गर्ग ने 74%, कोमल असीजा ने 73%,रिंकू बडगुजर ने 72% , बी.कॉम. ​सैकंड ईयर में छात्रा तमन्ना गोयल ने 79%, कृतिमा चांडक ने 72% व वैशाली अरोड़ा ने 70% , बी.कॉम. प्रथम वर्ष में असीम बजाज 74%, शिल्पा ने 73.30 , मुस्कान 73% , प्रतीक शर्मा व कीर्ति ने 70% अंक प्राप्त करके छात्र-छात्राओ ने विश्वविद्यालय की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त कर बीकानेर संभाग में महाविद्यालय का नाम रोशन किया |  इस मौके पर महाविद्यालय के उप-प्राचार्य डॉ मनोज शर्मा , बी.एड. कॉलेज की प्राचार्य डॉ संतोष चौधरी , राजकुमार अरोड़ा,निराला झा, पंकज छाबड़ा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here