धरियावद राजस्व शिविर में 87 राजस्व प्रकरणों का निस्तारण

0
741

विधायक मीणा ने वितरित किए लाभांश

प्रतापगढ़। न्याय आपके द्वार राजस्व शिविर के तहत गुरुवार को जिले की धरियावद पंचायत समिति की धरियावद ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में 87 राजस्व मामलांे का निस्तारण किया गया है। इसमें उपखण्ड अधिकारी द्वारा 14 एवं तहसीलदार द्वार 73 प्रकरणों का निस्तारित हुए हैं। क्षेत्राीय विधायक गौतमलाल मीणा, प्रधान रूपलाल मीणा एवं जनप्रतिनिधियों ने मौके पर ही लाभांश वितरित किए।
उपखण्ड अधिकारी वरसिंह ने बताया कि शिविर में 7 इन्द्राज दुरस्ती, 23 भूमि विभाजन, खातेदारी घोषणा के 2, नामान्तकरण के 53 एवं 2 आबादी विस्तार प्रस्ताव तैयार किए गए। उन्हांेने बताया कि शिविर में 58 पट््टे जारी किए गए एवं 25 का नवीनीकरण किया गया। शिविर में दो जन्म एवं मृत्य के प्रमाण पत्रा, पालनहार के 5, प्रधानमंत्राी आवास योजना में 10 आवासों की स्वीकृती, बिलानाम भूमि पर दो सर्वे प्रस्ताव एवं दो जॉब कार्ड जारी किए गये। शिविर में दो भामाशाह कार्ड, 4 उज्ज्वला गैस कनेक्शन वितरित किए गए।
उन्होंने बताया कि शिविर में 36 श्रम पंजीयन, 35 खाद्य सुरक्षा अपील तैयार करवाई गई। शिविर में पशुपालन विभाग द्वारा 243 पशुआंे का उपचार, चिकित्सा विभाग द्वारा 15 एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा 32 रोगीयों की जांच की गई। शिविर में कृर्षि विभाग द्वारा 9 मिनी किट वितरित किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here