डॉ. भीमराव अंबेडकर समता संस्था द्वारा आमसभा हुई

0
50

पिलानी।डॉ. भीमराव अंबेडकर समता संस्था पिलानी के तत्वावधान में रविवार शाम को अंबेडकर प्रतिमा स्थल‌ पर संस्था अध्यक्ष डॉ. हरिसिंह सांखला की अध्यक्षता में आम सभा आयोजित की गई। बैठक अंबेडकर प्रतिमा स्थल‌ का पुनर्निर्माण करवाने, 28 अगस्त को खुडानिया में मल्टी स्पेशलिटी निशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित करने व सात सितंबर को बिरला सार्वजनिक अस्पताल पिलानी ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर सहित आदि प्रस्ताव पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। जिसका उपस्थित सभी सदस्यों ने समर्थन किया। आमसभा में संस्था अध्यक्ष डॉ. हरिसिंह सांखला, विनोदकुमार आलड़िया, एडवोकेट हजारीलाल सुनिया, नरेंद्र मंडाड व संस्था महासचिव ओमप्रकाश सुनिया आदि ने संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में ईश्वरलाल, बाबूलाल नायक, महेंद्र पार्षद, रमेश कुमार, कृष्ण कुमार खोलिया, कपिल आर्यन गोठवाल, अरविंद बाडेटिया, विद्याधर नारनौलिया, रोहिताश निर्मल, रणवीर गोठवाल, जयसिंह नायक, राजीवर सिंह, पवन चौहान आदि उपस्थित रहे।

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here