विजयी फुटबॉल टीम के खिलाडियों को किया सम्मानित
चूरू। यूथ स्पोर्ट्स डेवलपमेन्ट ऑफ इंडिया एवम् नेपाल नेशनल स्पोटर्स डेवलपमेंट कोंसिल के संयुक्त तत्वावधान मे काठमांडू मे आयोजित फुटबॉल प्रतियोगिता की विजयी टीम के खिलाड़ियों का रेल्वे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया।स्वागत समारोह में सिंघानिया एकेडमी तथा नागरिक जनों द्वारा खिलाड़ी धीरज आर्य सचिन रिशी राज यश नौशीद अजीज रऊफ सौरव सतपाल एवम् टीम के कोच अजीत सिंह राठी का माल्यार्पण कर मिठाइयां खिलाकर बैंड बाजो के साथ स्वागत किया गया। उपस्थित खिलाडियों को सम्बोधित करते हुए पीसीसी सदस्य एवं भामाशाह रियाजत खान ने कहा कि चूरू की धरा पर खेल प्रतिभाओं की कमी नही है बस जरूरत है तो उन्हे तराशने की। उन्होने खिलाडियों को विश्वास दिलाया की खेलों के विकास के लिए वे सहयोग के लिए सदैव तैयार रहेगें। इस अवसर पर खिलाड़ियों के अभिभावक विजय कुमार नवरत्न शर्मा रिधकरण सिंह सहित अनेक अभिभावक उपस्थित थे।जागरूक नागरिकों ने रियाजत खान के नेत्तत्व मे स्वागत किया गया इस अवसर पर क्रय विक्रय अध्यक्ष चिमनाराम कालेर भँवर लाल रुयल रामनिवास सहारण जमील चौहान महेन्द्र सिहाग लालचंद सैनी विकास मील हेमन्त सिहाग आबिद खान मोयल रणधीर रूयल सुरेश आर्य राजकुमार भरत मोगा विनोद स्वामी डा जे पी माहिच संबित सेंकडो लोग उपस्थित थे।