पोस्टर के माध्यम से जनजागरण किया

0
488

चूरू । जिला मुख्यालय आथुना मोहल्ला मेंए कांग्रेस नेता जमील चैहान नेए राज्य सरकार व सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के कोरोना महामारी से बचाव पर जारी पोस्टर को मेड़िकल व दुकानों के आगे चिपकाए गए। चैहान ने कहा सरकार ने लागू जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान दिए गए निर्देशों की पालना कर इस कोरोना महामारी से बचा जा सकता है । हमे मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लिए एई मित्र पर रजिस्ट्रेशन कराने के लिये कार्यकर्ताओं से कहा 5 लाख तक के गम्भीर इलाज की हैल्थ इंशोरेंस है आप इसका प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया। चैहान ने कहा पूर्व में भारत व राज्य निर्वाचन आयोग की जिले में उपचुनाव के कारण रोक थी वो अब हट गई हैए 30 अप्रेल तक पंजीकरण करवाये। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है प्रदेश के ज्यादा से ज्यादा व्यक्ति इस लाभ कारी योजना का फायदा उठाएए इसका कोविड 19 में भी लाभ मिलेगा। इस अवसर पर इकबाल खान रुकनखानीए महबूब मलवाणएतय्यब अली एमनफुल अलीए आदि ने सार्वजनिक जगह पर पोस्टर चस्पा किये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here