सराहनीय और उत्कृष्ट शिक्षा सेवाओं के लिए प्रजापत का किया सम्मान

0
139

चूरू। निकटवर्ती घांघू गांव के बनवारीलाल प्रजापत का शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने के लिए गांव के लोगों द्वारा मुख्य बाजार स्थित धर्मशाला में अभिनंदन किया गया। प्रजापत ने बतौर अध्यापक शिक्षा विभाग में 37वर्ष चार माह की सराहनीय सेवा की व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाखाऊ से सेवानिवृत हुए। उन्होंने इस दौरान पर्यावरण सुधार और सामाजिक सरोकारों में भी महत्वपूर्ण कार्य किया। इस मौके पर शिक्षक बनवारीलाल प्रजापत को शाल साफ और माल्यार्पण कर प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। आयोजित समारोह में वक्ताओं ने संबोधित करते हुए कहा की आपने सरकारी सेवा में रहते हुए शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय और शानदार योगदान दिया है जिसको कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। स्वागत सम्मान से अभिभूत होकर बनवारी लाल प्रजापत ने कहा की आप सभी के द्वारा किया गया सम्मान मुझे समाज की सेवा के लिए सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करेगा। इस अवसर पर भाजपा नेता हरलाल सहारण, सर्व कुम्हार महासभा राजस्थान के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्राराम गुरी , प्रधानाचार्य अरविन्द सुवटा खुड्डी, प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत,पदम सिंह राठौड़, नोरंग वर्मा, डॉ भालेन्दु,नागरमल, मोहन लाल, चुन्नी लाल, सामाजिक कार्यकर्ता बीरबल नोखवाल, योगिता प्रजापत,जीवन राम, गोपाल,खेमराज, डूंगर राम, दामोदर प्रसाद, दीनदयाल, बन्ने खां, वरिष्ठ विधि अधिकारी धर्मपाल शर्मा, प्रधानाचार्य इकबाल अहमद, प्रधानाचार्य लियाकत अली, विद्याधर रेवाड़,राकेश शर्मा, विजय सिंह भांबू, अजीत सिंह ने सम्मान किया। इस मौके पर विजय गुरी , विनीता गुरी , बूंटीराम प्रजापत,रामूराम, देवकरण, मनोज शर्मा, विश्वभर, रामचंद्र प्रजापत, करणी राम नैन, ताराचंद नोखवाल, मुकेश दर्जी, जनक कुमार नागवान, बालकृष्ण डीडवानिया, हनुमान प्रसाद, बजरंगलाल आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here