आयकर विभाग की ओर से कार्यशाला का आयोजन, आयुक्त प्रतिमा कौशिक ने ई-मित्र संचालकों को दी जानकारी

0
247

चूरू। आयकर कार्यालय चूरू की ओर से शुक्रवार को जिले के ईमित्र संचालकों और उनके कोर्डिनेटरों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में पैन कार्ड से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की गई।कार्यशाला की अध्यक्षता कर रहे प्रधान आयकर आयुक्त जयपुर द्वितीय प्रतिमा कौशिक ने ईमित्र संचालकों को एक से अधिक पैन जारी करने, डुप्लीकेट पैन जारी करने के खतरों, पैन और आधार को जोड़ने के दौरान ईमित्र केंद्रों द्वारा की जाने वाली गलतियों के बारे में जानकारी दी।
संयुक्त आयकर आयुक्त जयपुर शोभना मीणा ने भी ईमित्र संचालकों की शिकायतों का समाधान किया।
आयकर अधिकारी मुकेश शर्मा ने बताया कि कई ई-मित्र संचालकों को पैन कार्ड से संबंधित मामलों के बारे में तकनीकी जानकारी नहीं है। जिसके कारण डुप्लिकेट पैन से संबंधित शिकायतों में वृद्धि हुई है। आज की कार्यशाला से ईमित्र संचालकों को भविष्य में पैन कार्ड को लेकर आने वाली समस्याओं के बारे में अवगत करवाया गया। संचालन आयकर निरीक्षक मुकेश बड़सरा और पंकज सुन्दरिया ने किया। इस दौरान चूरू शहर के आयकर सलाहकार और अधिवक्ताओं की आयकर आयुक्त के साथ मीटिंग हुई। इस मौके पर आयकर अधिकारी शीशराम सुमन, अजय खालिया, नाहर सिंह पूनिया, मनीराम, भूपेश आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here