राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण की पूर्व तैयारी बैठक एवं फील्ड इन्वेस्टिगेटर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरु

0
143

चूरू। डाइट में राज्य शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण (सीज) 2023 की पूर्व तैयारी कि जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह राठौड़ ने बताया कि जिला कॉर्डिनेटर एवं ब्लॉक कॉर्डिनेटर की बैठक आयोजित कर सभी जानकारियां एवं जिम्मेदारियों से अवगत करवाया गया है। उन्होंने बताया कि एनसीईआरटी नई दिल्ली व आरएससीईआरटी उदयपुर के निर्देशन में जिले की 343 सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यार्थियों पर सर्वेक्षण कार्य होगा। तैयारी बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जगवीर सिंह यादव ने सभी ब्लॉक कॉर्डिनेटर को सीज 2023 सर्वेक्षण कार्य को गम्भीरता से लेते हुए सफल अयोजन हेतु निर्देशित किया। जिला शिक्षा अधिकारी (प्रा) शिक्षा संतोष कुमार महर्षि ने कहा कि फील्ड इन्वेस्टिगेटर को गम्भीरता से दिया गया प्रशिक्षण ही सर्वेक्षण कार्य की सफलता होगी। अतिरिक्त जिला कॉर्डिनेटर मास्टर ट्रेनर नरेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि 2 नवम्बर 23 को फील्ड इन्वेस्टिगेटर आवंटित विद्यालय में पूर्व तैयारी और 3 नवंबर 23 को कक्षा 3,6,9 के विधार्थियों का हिन्दी, अंग्रेजी तथा गणित विषय का सर्वेक्षण कार्य करेंगे। अतिरिक्त जिला कॉर्डिनेटर एवं मास्टर ट्रेनर व सीएमडी प्रभारी बजरंग मीना ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य को अंजाम देने के लिए जिले के विभिन्न शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्राध्यापको एवं छात्राध्यापिकाओं को प्रशिक्षण सामग्री प्रदान कर प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला स्तर पर डाइट चूरु में शुरु कर दिया गया है जिसमें प्रथम दिन मॉर्डन व इण्डियन टी टी कॉलेज चूरु के प्रशिक्षणार्थियों (फील्ड इन्वेस्टिगेटर) को प्रशिक्षण दिया गया दूसरे दिन प्रथम पारी में चौधरी एम एस, देव टी टी कॉलेज, श्री नेहरु टी टी कॉलेज तारानगर द्वितीय पारी में एच बी भंसाली टी टी कॉलेज देवानी, अभिलाषा टी टी कॉलेज सांडवा व चौधरी बीएसटीसी कॉलेज राजगढ़ के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया। 28 नवम्बर 23 को डाइट चूरु, गांधी विद्यामंदिर सरदारशहर व आईडीएलई टीचर ट्रेनिंग कॉलेज राजगढ़ के प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। पी एण्ड एम प्रभागाध्यक्ष संदीप महरोलिया ने बताया कि सर्वेक्षण कार्य की पूर्ण तैयारी कर ली गई है ब्लॉक कॉर्डिनेटर के माध्यम से सभी संस्था प्रधानों को शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित कर दिया गया है। ब्लॉक कॉर्डिनेटर बैठक एवं एफ आई प्रशिक्षण कार्यक्रम में सीएमडी प्रभागाध्यक्ष कुसुम शेखावत ने कहा कि फील्ड इन्वेस्टिगेटर की सर्वे कार्य पूर्ण कराने में महत्त्व पूर्ण भूमिका रहेगी। इन्होंने कहा कि इन सभी शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के चिन्हित 549 एफ आई प्रशिक्षण कार्यक्रम में भाग लेंगे। सीज 2023 की पूर्व तैयारी बैठक में उपस्थित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ओमदत्त सारण (चूरु), संदीप व्यास बीदासर, भंवर लाल डूडी रतनगढ़, अशोक पारीक सरदारशहर, बबलेश शर्मा राजगढ़ ओम प्रकाश देवठिया सुजानगढ़, बाबूलाल बुनकर तारानगर व सातों ब्लॉक से पधारे ब्लॉक कॉर्डिनेटर ने प्रशिक्षणार्थियों के माध्यम से सर्वेक्षण कार्य को पूर्ण जिम्मेदारी पूर्वक करने के बारे में अपने अपने विचार प्रकट किए तथा सभी तैयारियो के साथ जिले में सर्वेक्षण कार्य कराने का आश्वासन दिया। उप प्राचार्य डॉ सत्यनारायण स्वामी,सुनील शर्मा, सुरेश कुमार डूडी, विजय कुमार, मनोज कुमार, विनोद गोदारा, राजेन्द्र राठौड़ ने प्रशिक्षण में सहयोग प्रदान किया।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here