रक्तदाताओं का किया सम्मान, रक्तदान शिविर आयोजित

0
285

चूरू। मेढ क्षत्रिय स्वर्णकार संघ द्वारा आयोजित रक्तदान शिवर में 112 यूनिट रक्तदान का संग्रहण किया गया। जिसमें हर समाज का भरपूर सहयोग रहा। मेढ स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश कड़ेल ने बताया कि पीबीएम होसपीटल बीकानेर की टीम के द्वारा रक्त संग्रहण किया गया इसके अलावा माताजी का मंगल पाठ हवन भी किया गया। इसी दिन स्वर्णकार समाज के सभी लोगों के लिए भोजन प्रसादी का भी आयोजन हुआ। सबको साथ लेकर चलने वाले दीपक डावर युवा परिश्रमी जितेन्द्र कुमार सोनी पवन बूटण पवन गोयतान अनिल जोड़ा मदन सोनी ने बताया कि स्वर्णकार समाज के 90 वर्ष से अधिक के बुजुर्ग चार व्यक्तियों को गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया ।मोमासर बास के धर्मचंद मौसूण गुसाईसर के मघाराम कड़ेल बीगा बास के नवरंग लाल मौसूण बरजागसर की मनोहरी देवी जागलवा का सम्मान किया गया। इन्हें समाज की धरोहर व मार्गदर्शन बताते हुए बुजुर्गों के जीवन से अनुभव से युवा पीढ़ी को परंपरा सीखने की बात कही। विभिन्न सरकारी सेवाओं में कार्यरत अनिल सोनी पवन गौयतान विकास तोसावड सुनील सोनी राजेंद्र सोनी राम अवतार सोनी मदन गोपाल सोनी जितेंद्र कुमार सोनी जयपाल सोनी का भी सम्मान किया गया। इसके अलावा शिक्षा खेलकूद में नाम रोशन करने वाले युवा पीढ़ी के प्रतिनिधि ममता सोनी जयंत सोनी संगीता सोनी मनीषा सोनी कृष्णा सोनी मनजीत कुमार सोनी पवन कुमार सोनी मुस्कान सोनी निशा सोनी प्रिया सोनी पंकज सोनी ललिता सोनी अनामिका सोनी आरती सोनी कीर्ति सोनी हर्ष सोनी तनिष्का सोनी अलका सोनी जयश्री सोनी सुजल कुमार सोनी पूजा उज्जवल सोनी लालचंद सोनी प्रशान्त सोनी पंकज सोनी गायत्री सोनी अभिषेक सोनी जय श्री सोनी सुनीता सोनी परमेश्वर लाल सोनी भवानी सोनी ममता सुनार बजरंग लाल सोनी ममता सोनी पूजा सोनी कमल कुमार सोनी जयदेव सोनी मनोज सोनी सहित कई और का भी सम्मान किया गया। स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष ओमप्रकाश तथा मंत्री ओम प्रकाश

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here