स्व.सेठ मूलचंद मालू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के पांच मंजिले भवन का निर्माण कार्य शुरू

0
525

सरदारशहर शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाल मैदान के नए भवन का निर्माण कार्य का शुभारंभ उद्योगपति विकास कुमार मालू द्वारा दशहरे के पावन पर्व पर भूमि पूजन कर किया गया। इस अवसर पर विद्वान पंडित शुभकरण देराश्री, पं.कृष्ण देराश्री, पं. शिवकांत पारीक ने वैदिक मंत्रोचार के साथ भूमि पूजन कराया। भूमि पूजन रसम पंचायत समिति उप प्रधान केसरीचंद शर्मा, पूर्व प्रधान मनोहरीदेवी शर्मा, विकास मालू एवं निखिलेश महर्षि द्वारा की गई। कार्यक्रम में विद्यालय प्रधानाचार्य डॉ बालकृष्ण कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि आजादी से पूर्व में बने विद्यालय का भवन जर्जर हो चुका था और 1500 से अधिक छात्र-छात्राएं अध्यनरत है। इसी दौरान राज्य सरकार की नई योजना आई कि यदि कोई भामाशाह 2 करोड़ से अधिक राशि से विद्यालय भवन का निर्माण कराये तो भामाशाह के अनुसार विद्यालय का नाम परिवर्तन किया जा सकेगा। उक्त योजना पर यहां के भामाशाह से वार्ता की तो उद्दारमना विकास मालू ने अपने स्वर्गीय पिता मूलचंद मालू की स्मृति में विद्यालय का आधुनिक भवन निर्माण करने की स्वीकृति प्रदान कर दी। इसके पश्चात सरकारी प्रक्रिया पूर्ण कर भवन के निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। अब इस विद्यालय का नाम स्वर्गीय सेठ मूलचंद मालू राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय होगा। भामाशाह विकास मालू द्वारा लगभग 3 करोड़ की लागत से पांच मंजिला भवन आधुनिक सुविधाओं युक्त बनाए जाने का कार्य शुरू करवा दिया गया है जो लगभग एक वर्ष में पूर्ण होने की संभावना है। भूमि पूजन कार्यक्रम में भामाशाह प्रतिनिधि जितेंद्रसिंह राजवी, मुमताज टीटी, घनश्याम बिड़ला, कमल पारीक, राजेंद्र मोदी, सुरेश तिवाड़ी, रावतमल जांगिड़, शिक्षा विभाग में सीबीईओ अशोक पारीक एवं विद्यालय स्टॉफ में ओमप्रकाश तिवाड़ी, किशनलाल शर्मा, प्रमोदकुमार सेवदा, जितेंद्र गौड़, गौरीशंकर शर्मा, अर्जुनराम शर्मा, नरेंद्र कुमार सेवदा, अमित शर्मा, अरुण देरासरी, तेजकुमार उपाध्याय, श्यामसुंदर पारीक, विक्रांत अरोड़ा, सूरजमाल सिंह रायका, कार्तिक लाटा, बजरंग पंवार, रमेश कुमार सारण, सीताराम, रजनीश, सुलोचना शर्मा तथा रूपेश कुमार पारीक सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

5 मंजिले भवन में 50कक्षा कक्ष व 17अन्य कक्ष बनेंगे

3करोड़ की लागत से बनने वाले नव निर्माणाधिन विद्यालय भवन में 5मंजिल बनेगी जिसमें 50 कक्षा कक्ष, 3 स्टाफ रुम, एक खेल कक्ष, एक कम्प्यूटर कक्ष, एक आर्ट कक्ष, एक डांस कक्ष, एक म्यूजिक कक्ष, एक मैथ्स लेब, एक बायलोजिकल लेब, एक कैमेस्ट्री लेब, एक फिजिक्स लेब, एक काँमन कक्ष, एक लाईब्रेरी, एक मल्टीप्रपज कक्ष, एक कैंटीन व एक किचन कक्ष बनाया जाएगा।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here