नेक कमाई से अर्जित धन को सामाजिक और धार्मिक पुण्य कार्यों में लगाना चाहिए – करूणा गिरी

0
392

रायमाता को लगाया एक हजार एक सौ ग्यारह किलो लड्डू का भोग

गांगियासर। राय माता का लखी मेला अष्टमी से मां के नगाड़े की चोट के साथ शुरू हुआ। मेले में शेखावाटी सहित देशभर से रायमाता को मानने वाले भक्तजन मां को जात झडूला चढ़ाने पहुंचते हैं। मां के दरबार में 1111 किलो का एक लड्डू का महाभोग भक्तजनों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। एक हजार एक सौ ग्यारह किलो का महा लड्डू 2014 से लगातार समाजसेवी महेंद्र चंदवा के द्वारा रायमाता को भोग लगाया जा रहा है। सुबह राय माता की पूजा अर्चना के बाद साध्वी करुणा गिरी , महाराज दशम गिरी, रवि गिरी , पाना देवी, सांवर मल द्वारा 1111किलो के महाभोग का प्रसाद रायमाता को लगाकर भक्तजनों को प्रसाद वितरित करने का शुभारंभ किया। इस पावन मौके पर साध्वी करुणा गिरी ने कहा की व्यक्ति को अपनी नेक कमाई से अर्जित धन को सामाजिक और धार्मिक पुण्य कार्यों के लिए भी खर्च करना चाहिए। उन्होंने इस पुण्य कार्य के लिए पाना देवी सांवरमल चंदवा परिवार को सादुवाद दिया। समाजसेवी महेंद्र चंदवा ने बताया की 2014 से लगातार 1111किलो के महा लड्डू का भोग रायमाता को लगाया जा रहा है। इस पुण्य कार्य में हमारे छोटे भाई विजय कुमार, कृष्ण कुमार सहित सम्पूर्ण परिवार बढ़ चढ़ कर सहयोग कर रहा है। इस अवसर पर राय माता प्रबंध समिति के अध्यक्ष लादू राम बीडसर, इंजनीयर प्यारेलाल ढूकिया, विजय कुमार, ठाकुर अंगददेव सिंह, प्रवेश सिहाग, अर्जुन सिरस्वा, मनीष कुमावत, राजपाल सिहाग, कैप्टन बीरबल भांभू, बीरबल नोखवाल सहित स्काउट गाइड के स्वयंसेवक व भक्तजन मौजूद रहे । घांघू और आस पास के क्षेत्र के हजारों लोग राय माता के पैदल चलकर भी जात लगाते हैं।

इस कारण से तारानगर से चुनाव लडेगें राजेन्द्र राठौड़, भाजपा प्रदेश मंत्री डॉ चावला ने बताई हकीकत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here