कोविड19 के दौर में भी राज्य सरकार द्वारा करोड़ो रूपये विकास कार्यो की स्वीकृतियां लगातार जारी
सरदारशहर / कुलदीप राव [ब्रह्मभटृ]
विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा ने आज 40 लाख की लागत से सरदारशहर के राजकीय अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि कोरोना काल के अंदर सीएम अशोक गहलोत ने दिन रात मेहनत की है उसी का नतीजा है कि धीरे-धीरे कोरोना की तीसरी लहर समाप्त हो रही है साथ ही उन्होंने कहा कि सीएम ने हमें भी आदेश दिए थे कि कोरोना काल के अंदर हमे ज्यादा से ज्यादा जनता की सेवा करनी है । कोविड19 के दौर में भी राज्य सरकार द्वारा सरदार शहर विधानसभा क्षेत्र में करोड़ो रूपये के विकास कार्यो की स्वीकृतियां जारी की गई हैं। क्षेत्र के विधायक पण्डित भंवरलाल शर्मा ने बताया कि हमारे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का दृढ़ निश्चय है कि क्षेत्र की जनता को कोविड 19 के बचाव के साथ साथ विकास कार्यो की गति भी बराबर बरकरार रहनी चाहिए। हमने उन्ही भावनाओ के अनुरूप पूरे विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में अनेक विकास कार्यो की पूर्व में विधायक निधि कोष से अभिशंसा जारी की थी। जिनकी स्वीकृति राज्य सरकार ने जारी करदी हैं। उक्त करोड़ो की अभिशंसा में विशेष तौर पर ढाणी देगा, कामासर, राणासर बिकान, माँगासर, कल्याणपुरा पुरोहितान ढाणी दुदगर, बेजासर, हरियासर घडसोतान, साजनसर, उदासर बिदावतान, बुकनसर बड़ा, गिड़गिचिया, राजासर बीकान आदि गाँवो में दलित मोहल्लों में बहुआयामी अम्बेडकर भवनों के निर्माण की स्वीकृति जारी हुई हैं साथ ही पुनसिसर, दुलरासर, भाटवाला के श्मशान की चार दिवारी व हरदेसर कब्रिस्तान की चार दिवारी इसके साथ साथ सरदार शहर इमामबाड़ा स्थित राजकीय फातिमा खोखर उच्च प्राथमिक विधालय में तीन कमरा निर्माण व सरदारशहर स्थित करणी छात्रावास में 20×25 का एक कमरा निर्माण की स्वीकृति जारी हुई हैं। तथा भादासर उतरादा उच्च माध्यमिक विधालय में भी एक कमरा निर्माण व पानी की टंकी पचास हजार लीटर की मय पाइपलाइन और सामुदायिक भवन भोजूसर उपाधियान में कमरा निर्माण, राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय भानीपुरा, छाजूसर, खिलेरिया, किकासर, नेयासर आदि में कमरा निर्माण, नेचर पार्क मेलुसर में विधुत ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग कार्य तथा सांस्कृतिक भवन में दो कमरों का निर्माण शामिल है इसके साथ साथ बुकलसर बड़ा के बस स्टेण्ड पर एक विश्रामालय निर्माण सरदारशहर के अंजुमन उच्च माध्यमिक विधालय के खेल मैदान की चार दिवारी व उपजिला चिकित्सालय सरदारशहर में 100 के वी विधुत भार बढ़ाने के लिए राशि जारी की है। शर्मा ने कहा कि इन सभी छोटे बड़े कार्यो से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी व आम जन के जीवन मे बहुत सारी सुविधाओ का निर्माण होगा आने वाले दिनों में भी अनेक विकास कार्यो के रूपरेखा बनाई जा रही हैं जो शीध्र ही किर्यान्वित की जाएगी। इस दौरान कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ मनोज कुमार शर्मा, बी सी एम ओ विकास सोनी, कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष राजकरण चौधरी, उपाध्यक्ष अब्दुल रशीद चायल, ताराचंद सैनी सहित कई कांग्रेसी नेता मौजूद रहे।