विप्र फाउंडेशन द्वारा अमावस्या पर की अनुकरणीय पहल, गायों को लापसी का भोग लगाकर कमाया पुन्य

0
331

सरदारशहर। शहर के श्री गौशाला समिति द्वारा गौशाला पितृ पक्ष अमावस्या पर गौशाला बास स्थित गौशाला में व हरा चारा केन्द्र में तुला दान कार्यक्रम आयोजित किया गया।गायों के लिए शहर के भामाशाहों व सामाजिक संस्थाओं के माध्यम से आयोजित कार्यक्रम में शहर के प्रमुख सामाजिक संगठन विप्र फाउंडेशन की टीम द्वारा गौ माता के लिए लापसी का भोग बनवाया गया। तत्पश्चात पुरी टीम ने प्रसाद अपने हाथों से गायों को लापसी खिलाकर पुन्य कमाया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष अशोक पारीक व देहात अध्यक्ष वरुण शर्मा ने गौशाला समिति द्वारा संचालित हरा चारा केन्द्र में गायों के लिए तुला दान कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि समिति का निसंदेह यह एक ऐसा प्रयोग है जिससे टु इन वन काम हो रहा है। गायों की सेवा के साथ साथ हमारी भावनाएं भी गायों के प्रति बनी रहती है। विप्र फाउंडेशन के तहसील अध्यक्ष नारायण नाथोलिया ने गौशाला समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम की भुरी भुरी प्रशंसा की। विप्र फाउंडेशन प्रदेश महामंत्री सुनील मिश्र ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं को गाय की सेवा व जरूरतमंदों की सेवा करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि जब तक हम गायों की व जरुरतमंद लोगों की सेवा करते रहेंगे तब तक साक्षात भगवान की सेवा होती रहेंगी। इस अवसर पर विप्र वाहिनी के प्रदेश महामंत्री भरत शर्मा ने कहा कि विप्र फाउंडेशन निसंदेह सामाजिक समरसता के कार्यों में रुचि रखने वाला व सामाजिक स्तर पर नये आयाम स्थापित करने वाला संगठन है। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राजकुमार गौड़, राधेश्याम नाथोलिया, मांगीलाल सेवदा, नितेश भोजक, श्याम सुंदर सेवदा, रामस्वरूप झिकनारिया, डॉ सचिन शर्मा, रवि मिश्रा, मदन मिश्रा, शिवकैलाश पारीक, राधेश्याम शर्मा, यश धर्ड, पवन शर्मा, अनील सैनी, रमेश सैनी सहित सैकड़ों गौ भक्त उपस्थित रहे। इस अवसर पर गौशाला व हरा चारा केन्द्र में वहा के कर्मचारियों ने लापसी वितरण कार्यक्रम में सहयोग किया। गौशाला समिति द्वारा सभी गौ भक्तो को गंगाजल की बोतल भी भेंट की गई। उपरोक्त जानकारी विप्र फाउंडेशन के मिडिया प्रभारी पवन चोटिया ने दी।

CHURU : विधानसभा चुनाव 2023 को जिले में मुस्तैद है प्रशासन — जिला कलक्टर

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here