शिक्षा को उपयोगी बनाकर बच्चों में लागू करें-राठौड़

0
261

चूरू। डाइट में योजना एवं प्रबंधन विभाग की ओर से एफएलएन क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण व सीएमडीई प्रभाग की ओर से मंगलवार को आइटम निर्माण कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डाइट प्रधानाचार्य गोविंद सिंह राठौड़ ने एफएलएन के बारे में जानकारी देते हुये कहा कि शिक्षा को उपयोगी बनाकर बच्चों तक पहुंचाया जा सकता है और नई शिक्षा नीति को विद्यालय में लागू किया जा सकता है।

योजना एवं प्रबंधन प्रभाग अध्यक्ष संदीप महरौलिया ने जीएलएन पर विचार व्यक्त करते हुये समग्र शिक्षा एवं समावेशी शिक्षा के बारे में विस्तृत चर्चा की। कार्यानुभव प्रभाग अध्यक्ष उमा सारस्वत ने राजश्री योजना की जानकारी दी। सीएमडी प्रभाग अध्यक्ष कुसुम शेखावत ने आंकलन की समझ के बारे में बताया। सीएमडी प्रभारी बजरंग लाल मीना ने संभागियों को आइटम निर्माण के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि तीन दिवसीय कार्यशाला में विषयवार आइटम निर्माण किया जायेगा। संदर्भ व्यक्ति हेमन्त भारद्वाज व सचिन चौधरी ने प्रशिक्षण का आयोजन किया। संस्थान में आईएफएससी प्रभाग के द्वारा भी संस्कृत विषय पर प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया। इस अवसर पर आईएफएससी प्रभाग अध्यक्ष संतकुमार भी उपस्थित थे।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here