हाजी मकबूल मंडेलिया ने की जनसुनवाई

0
1123

चूरू। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया ने सोमवार को मण्डेलिया हाउस स्थित कांग्रेस कार्यालय में शहर व देहात से आये लोगो की जनसुनवाई की। इस अवसर पर मण्डेलिया ने जनसमूह को संबोधित करते हुए भाजपा द्वारा चूरू विधानसभा क्षेत्र में फर्जी मतदाताओं के सबूत पेश करने की चुनौती को स्वीकार करते हुए बताया कि भाजपा के पदाधिकारियों के द्वारा जोड़े गये फर्जी मतदाताओं की सूची जिला निर्वाचन अधिकारी व पत्रकारों को उपलब्ध करवा दी गई है, इसके अलावा बूथ स्तर पर हजारो फर्जी मतदाताओं को नियमानुसार हटाने के लिये कार्यकर्ता बूथ स्तर पर जुटे हुए है। मण्डेलिया ने पंचायतराज मंत्री व भाजपा को फर्जी मतदाताओं, फर्जी मतदान व धांधली बाजी के बिना चूरू विधानसभा क्षेत्र में चुनाव लडने की चुनौती देते हुए कहा कि कांग्रेस के कार्यकर्ता इस बार फर्जीवाडे से चुनाव नहीं जीतने देगे। मण्डेलिया ने कहा कि चूरू शहर की जनता गंदे व बरसाती पानी के निकास की समस्या से पिछले 40 सालों से जूझ रही है, लेकिन मंत्री ने 5 बार विधायक रहते हुए क्या किया जनता को बताये, मण्डेलिया ने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान मैने पहली बार में ही इस ज्वलन्त समस्या का समाधान करवाते हुए एक सौ पच्चीस करोड से अधिक की ड्रेनेज, सीवरेज, कचरा प्रबंधन जैसी अति महत्वकांक्षी योजनाएं स्वीकृत करवाई, इन योजनाओं का कार्य लगभग तीन साल में पूरा होना था लेकिन पंचायतराज मंत्री व नगरपरिषद के अडगेबाजी के कारण आज तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया है। जिसके कारण आज चूरू शहर की जनता को भारी संकट का सामना करना पड रहा है इसके अलावा भी कांग्रेस शासन के दौरान स्वीकृत जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरा करवाने के बजाय बंद ही करवा दिया। मण्डेलिया ने चूरू विधानसभा क्षेत्र में अब तक हुए विकास को कांग्रेस की देन बताते हुए कहा कि हमारे पास बताने के लिए हजारो उपलब्धिया है, पंचायतराज मंत्री ने कोई एक भी ठोस कार्य करवाया हो तो हम उनको बताने की चुनौती देते है। मण्डेलिया ने कहा कि गंदे पानी के निकास की समस्या एवं नगर परिषद की अक्रमणयता के कारण सफाई व्यवस्था पूरी तरह ठप हो गई है गली मोहल्ले कीचड व गंदगी से भरे पडे है इस संबंध में तीन माह पहले ही मुख्य मंत्री को ज्ञापन देकर इस समस्या के बारे में अवगत करवाया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं की गई। सरकार व नगर परिषद पूरी तरह नाकाम हो गये है इसलिए जिला प्रषासन को सारी व्यवस्था को हस्तक्षेप कर सभालना चाहिए। किसान नेता आदूराम न्योल ने पंचायतराज मंत्री पर ग्रामीण क्षेत्रों की भारी उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि जनता बिजली, पानी जैसी समस्याओं के लिए जूझ रही है किसानो की फसले चौपट हुई, सडको की हालत खराब है लेकिन मंत्री ने आज तक किसी को भी कोई राहत नहीं दिलवाई। चूरू जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं प्रतिपक्ष के नेता मोहम्मद हुसैन निर्वाण ने कहा कि मानसून की यह पहली ही बरसात है अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले दिनों में नागरिको को भारी परेषानी का सामना करना पड सकता है। निर्वाण ने कार्यकर्ताओं से सजग रहने की अपील की। इस दौरान चूरू देहात कांग्रेस नेता किषनाराम बाबल, हरिराम पूनिया, नरेन्द्र सैनी, श्रवण बसेर, फूलचन्द मुन्दडिया, सुरेष कस्वा, षिव कुमार शर्मा, प्रदेष कांग्रेस सेवादल के सचिव मोहम्मद असलम खोखर, आरिफ रिसालदार सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने विभिन्न जनसमस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित किया। संचालन सुबोध मासूम ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here