दिव्य क्लब की मासिक बैठक आयोजित

0
367

चूरू। दिव्य क्लब की मासिक बैठक सोमवार को कोषाध्यक्ष निर्मला मंडावेवाला के मुख्य आतिथ्य में व संध्या जैन की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर सचिव महिमा शर्मा ने गत महीने के सेवा कार्यों की जानकारी दी। शर्मा ने बताया कि मई माह में मातृ दिवस पर एक जरूरत मंद माता को सिलाई मशीन प्रदान की गई, निर्जला एकादशी पर मंदिरों में शर्बत व फल वितरित किये गये।

शर्मा ने बताया कि जुलाई माह में धर्म स्तूप के पास प्याऊ पर नये मटके रखे जायेंगे, नये सत्र में विद्यालयों में जरूरत मंद विद्यार्थियों को पाठ्य सामग्री वितरित की जायेगी। बैठक में विजय लक्ष्मी पारीक, रूपम माथुर, उषा अग्रवाल, विमलेश भालेरीवाला, अर्चना मिश्र, संगीता वर्मा, चन्दा धानुका, मुन्नी डागा, सरिता शर्मा, पूजा सोनी, मंजू सोनी आदि उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here