ताल भूमि को बचाने के लिए आमरण अनशन दूसरे दिन भी जारी, अनेक लोगों ने किया धरने का समर्थन

0
391

सरदारशहर। उपखंड अधिकारी कार्यालय के आगे समाजसेवी रमेश शर्मा द्वारा ताल भूमि में अवैध गतिविधियों के संचालक को रोकने की मांग को लेकर शुरू किया गया आमरण अनशन मंगलवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। आमरण अनशन पर बैठे शर्मा ने बताया कि प्रशासन को बार बार अवगत कराने और ताल ट्रस्ट के विरुद्ध देव स्थान उदयपुर के स्टे के बावजूद प्रशासन द्वारा व्यवसायिक गतिविधियों को संचालित करने की अनुमति दी जा रही है। इस ट्रस्ट के पूर्व महन्त द्वारा ट्रस्ट के विरुद्ध देवस्थान विभाग में याचिका दायर कर ट्रस्ट के रजिस्ट्रेशन को चुनौती दे रखी है। फिर व्यवसायिक गतिविधियों के लिए दोनों पक्ष स्वीकृतियां कैसे जारी कर रहे हैं ये समझ से परे हैं। जो यह साबित करता है कि दोनो पक्ष आर्थिक लाभ उठा रहे हैं जो कि इस सार्वजनिक स्थल के लिए अनुचित है। शर्मा ने कहा कि मैं मर जाऊंगा पर ताल ट्रस्ट भूमि के मामले को लेकर दूध का दूध और पानी का पानी करके रहूंगा। जब तक हमें इंसाफ नहीं मिलेगा हमारा आमरण अनशन जारी रहेगा। मंगलवार को शर्मा के समर्थन में भारत सैनी, सुभाष प्रजापत, राजेंद्र भांभू, शुभम शर्मा, सौरभ शर्मा, ओम प्रकाश सोनी, अमरचंद रणवां, ताराचंद हरियासर, विशनाराम रणसीसर, भगवानराम रणसीसर, अशोक शर्मा, प्रशांत सैनी, रामनारायण गिड़गिचिया व महावीर भाकर आदि धरने पर मौजूद रहे।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here