महिला टीम को सीबीईओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, टीम जोधपुर में दिखाएगी दम-खम

0
493

सरदारशहर। उपखंड क्षेत्र के गांव जीवणदेसर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की महिला टीम राज्यस्तरीय रस्साकशी की टीम को सीबीईओ कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर जोधपुर के लिए महिला टीम प्रभारी मनोहरी चाहर के नैतृत्व में जोधपुर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वरिष्ठ प्राचार्य इन्दाराम राव ने बताया कि जोधपुर में आयोजित राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक रस्साकशी खेल प्रतियोगिता में टीम अपना दमखम दिखाएगी।

चूरू जिले के खिलाड़ियों का हर खेल में प्रदेश स्तर में नाम रोशन करते है। इसी दौरान प्रधानाचार्य संदीप शर्मा, कैलाश गंडास, प्राचार्य रामकुमार स्वामी ने कहा कि पढाई के साथ-साथ खेल के प्रति भी जागरूक होकर भाग लेना चाहिए। वर्तमान युग में दिनों दिन रोग बढते जा रहे है। इसका मुख्य कारण यह है जीवन शैली के साथ खेलना छोड़ दिया। जिसके कारण बिमारियों को ग्राफ बढता जा रहा है। इस मौके पर हुणताराम सारण, डॉ सुदर्शना चौधरी, सुनिता आर्य, सरला शर्मा आदि ने टीम को शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here