राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान के विद्यार्थियों ने विज्ञान मेले में लहराया परचम

0
506

सरदारशहर। शहर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ताल मैदान के विद्यार्थियों ने विज्ञान की वरिष्ठ अध्यापिका अरुणा शर्मा के निर्देशन में श्री रघुनाथराय जाजोदिया राउमावि सुजानगढ़ में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले में भाग लिया। इस मेले में आयोजित प्रदर्शनी में सीनियर वर्ग में कक्षा 12 के छात्र तुषार चौहान ने भौतिक विज्ञान व्याख्याता राकेश कुमार के मार्गदर्शन में परिवहन व यातायात उपविषय में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सीनियर वर्ग में ही छात्र पुष्पेंद्र ने कृषि उपविषय में द्वितीय स्थान तथा जूनियर वर्ग में छात्र पीयूष सैनी ने जीवन शैली के लिए पर्यावरण उपविषय में जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। इसी प्रकार जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में दल प्रभारी मो. इमरान के मार्गदर्शन में 19 वर्षीय बैडमिंटन छात्रा वर्ग में विद्यालय की छात्राओं ने जिला स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी टीम की छात्रा रितिका रूँथला ने एकल वर्ग में तृतीय स्थान प्राप्त कर राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु जिले की मुख्य टीम में चयनित होकर विद्यालय का नाम रोशन किया। जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र आयुष आर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य बालकृष्ण शर्मा ने सभी होनहार विद्यार्थियों, दल प्रभारी शिक्षकों एवं विज्ञान वर्ग के विषयाध्यापकों को इस उपलब्धि के लिए साधुवाद दिया।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here