जिला स्तरीय प्रतियोगिता में रुपलीसर को दोहरे खिताब मिले

0
817

सरदारशहर। शहर के करणी शिक्षण संस्थान उच्च माध्यमिक विद्यालय में संपन्न हुई 67वीं जिला स्तरीय जिमनास्टिक एवं रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन समारोह में विजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया। संपन्न प्रतियोगिता में 17 वर्ष जिमनास्टिक छात्र एवं छात्रा दोनों वर्गों में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपलीसर ने प्रथम चैंपियनशिप का खिताब प्राप्त किया तथा छात्र वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पातलीसर बड़ा ने द्वितीय चैंपियनशिप व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देराजसर ने तृतीय चैंपियनशिप पर कब्जा किया।

छात्रा वर्ग में राजकीय टांटिया बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरदारशहर उपविजेता व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पातलीसर बड़ा तृतीय स्थान पर रहे। इसी प्रकार 19 वर्ष छात्र वर्ग में निरंकारी स्कूल कल्याणपुरा विजेता व गाजूसर उपविजेता रहे तथा छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीकमसरा प्रथम, टांटिया बालिका द्वितीय व पातलीसर बड़ा तृतीय स्थान पर रहे। रोलर स्केटिंग 14 वर्ष छात्र वर्ग में जीडी मित्तल स्कूल सरदारशहर व छात्रा वर्ग में कृष्णा पब्लिक स्कूल विजेता रहे। सभी विजेता खिलाड़ियों को पूर्व पार्षद सावित्री देवी एवं प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, संस्था के निदेशक भानुप्रकाश दानोदिया, पर्यवेक्षक हेमंत शर्मा, प्रधानाध्यापक विनोद मीणा, देराजसर सरपंच गिरधारीलाल स्वामी, मांगीलाल मेहरा, लीलाधर दानोदिया, कल्याणपुरा सरपंच सुरेंद्र भाटी, प्रधानाचार्य मीना दानोदिया, चूरू जिला खो खो संघ के सचिव रामलाल जाखड़ ने पुरस्कृत किया। इससे पूर्व सुरेश कुमार शर्मा, रामगोपाल, शुभकरण स्वामी, सुभाषचंद्र शर्मा, उर्मिला झाड़ीवाल, धनाराम मेहरा, घीसाराम तलानिया, मोहर सिंह, डिंपल, विनोद नानवाल ने अतिथियों का साफा, माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर स्वागत किया। इस अवसर पर केआर सुंडा, पंकज सैनी, कृष्ण कुमार जांगिड़, रेणुका चौधरी, वर्षा कंवर इत्यादि उपस्थित रहे। संचालन महेंद्र देरासरी ने किया।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here