अवकाश के दिन भी खुला रहेगा नगरपरिषद् कार्यालय – सभापति पायल सैनी

0
844

चूरू। नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर प्रदेश भर में नगरीय निकायों के द्वारा चलाये जा रहे पट्टा अभियान के अन्तर्गत एक भी पात्र व्यक्ति पट्टा पाने से वंचित न रहे इसी भावना के साथ नगरपरिषद् चूरू की पुरी टीम पुरे मनोयोग के साथ पट्टो एवं फाईलों के तैयार करने में जुटी हुई है।

सभापति पायल सैनी ने बताया कि पात्रता रखने वाले अधिक से अधिक लोगो को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिल सके इसी सोच के साथ शनिवार से सोमवार तक राजकीय अवकाश होने के बावजुद उन्होने नगरपरिषद् कार्यालय को खुला रखने के निर्देश दिये और समस्त कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा पट्टो की फाईले तैयार करने के निर्देश जारी कर दिये गये है ताकि जो भी फाईल जांच अथवा किसी रिपोर्ट के अभाव में लम्बित पडी है उन्हे समय रहते पुरा कर लिया जाये। उन्होने बताया कि इसी वर्ष विधान सभा के आम चुनाव होने है और संभवतया अक्टुबर माह के प्रथम सप्ताह में प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो जायेगी। इसलिए उन्हेाने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि जिनकी भी पट्टो की फाईल नगरपरिषद् में जमा है वे एक बार आकर संबंधित बाबु से अपनी फाईल की प्रगति के बारे में अवश्य जानकारी कर ले कही कोई कमी पूर्ति हो तो उसे दुरस्त करा दे ताकि अगले सप्ताह के बुधवार को एम्पावर्ड कमेटी की बैठक में उन पत्रावलियों को रखकर निर्णित करवाकर संबंधितों को उनके आशियाना के मालिकाना हक पट्टे के रूप में दिया जा सकें।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here