डीजे रविंद्र कुमार ने कारागृह निरीक्षण में बंदियों से जानीं समस्याएं

0
103

जिला प्राधिकरण अध्यक्ष एवं सचिव ने किया जिला कारागृह का किया निरीक्षण

चूरू । राज. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार गुरुवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश रविन्द्र कुमार व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास ने जिला कारागृह का निरीक्षण किया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास ने बताया कि प्राधिकरण अध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने निरीक्षण के दौरान बंदियों से उनकी समस्याओं, प्रकरणों में नियुक्त अधिवक्तागण तथा पैरवी के संबंध में विस्तार से चर्चा की तथा बंदियों को निःशुल्क विधिक सहायता, सजायाफ्ता बंदियों की अपील के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान उन्होंने यूटीआरसी अभियान के बारे में विस्तार से चर्चा करते आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए।

सचिव डॉ. शरद कुमार व्यास ने कहा कि कोई भी बंदी बिना अधिवक्ता न रहे, इसलिये उन्हें आवश्यक विधिक सहायता उपलब्ध करवाई जाए। इस अवसर पर उन्होंने बंदियों को दी जाने वाली चिकित्सा सुविधा, भोजन, सीसीटीवी कैमरे, लाईब्रेरी, बैरक एवं बंदियों को उपलब्ध करवाई जा रही अन्य आवश्यक सामग्री, प्रत्येक बंदी के प्रकरण में पैरवी के संबंध में आवश्यक जानकारी लेते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की गतिविधियों राष्ट्रीय लोक अदालत, पीड़ित प्रतिकर स्कीम, मध्यस्थता, निःशुल्क विधिक सहायता एवं समय-समय पर चलाये जाने वाले अभियानों की जानकारी दी।

चौपट सफाई व्यवस्था को लेकर महिलाओं में आक्रोश, सभापति का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here