चूरू स्काउट गाइड जिला कौंसिल का प्रथम वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न

0
121

चूरू । राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड, जिला मुख्यालय चूरू के तत्वावधान में गुरुवार को चूरू जिला कौंसिल का प्रथम वार्षिक अधिवेशन जिला मुख्यालय स्थित श्रीमती भगवान देवी भुवालका राबाउमा विद्यालय में आहूत किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला मुख्य आयुक्त जगबीर सिंह यादव ने कहा कि किसी भी संस्था का वार्षिक अधिवेशन एक ऎसा मौका होता है, जब हम न केवल अपनी उपलब्धियों पर चर्चा करते हैं बल्कि अपनी कमजोरियों पर चर्चा कर उसे दूर करते हुए आगामी वर्ष में और अधिक प्रगति करें। यादव ने जिले के प्रत्येक विद्यालय में स्काउट गाइड गतिविधि के संचालन पर जोर दिया।
जिला आयुक्त (स्काउट) निसार अहमद खान ने सभी अतिथियों एवं सदस्यों का शाब्दिक स्वागत करते हुए स्काउट गाइड द्वारा जिले मे किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की।

सहायक जिला कमिश्नर विक्रम सिंह चौहान ने अधिवेशन के सफल आयेजन के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री, जिला कलक्टर एवं राज्य सचिव के शुभकामना संदेशों का वाचन किया।

स्काउट सीओ महिपाल सिंह तंवर ने बताया कि राजस्थान में पहली बार स्काउट-गाइड के संगठनात्मक ढ़ाचे में परिवर्तन करते हुए जिला सैटअप व्यवस्था को लागू किया गया है। कौंसिल के प्रथम वार्षिक अधिवेशन में स्काउट संगठन के समस्त पदाधिकारी एवं निःस्वार्थ सेवाभावी सदस्यों उपस्थित होकर स्काउट गाइड संगठन के वर्ष पर्यन्त किये गये कार्यों का सिंहावलोकन किया तथा आगामी वर्ष की सेवाभावी योजनाओं पर विचार-विमर्श कर उनकी क्रियान्विति सुनिश्चित करने योजना तैयार की।

स्थानीय संघ रतनगढ़ के प्रधान सन्तोष कुमार इन्दौरिया ने स्थानीय संघ की ओर से सभी का आभार व्यक्त किया। स्थानीय संघ सचिव नरेन्द्र स्वामी एवं स्थानीय विद्यालय की प्रधानाचार्य गोपाल कंवर ने अधिवेशन की समस्त व्यवस्थाओं का निर्वहन किया।
इससे पूर्व स्थानीय संघ, रतनगढ़ ने अधिवेशन की मेजबानी करते हुए सभी अतिथियों एवं सदस्यों का स्कार्फ पहनाकर, तिलक लगाकर एवं साफा पहनाकर कर स्वागत किया। इस दौरान रतनगढ़ के स्थानीय विद्यालयों की गाइड्स ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सबका मन मोहा।

जिला सचिव महिपाल सिंह तंवर ने स्काउट गाइड की वर्ष 2022-23 का उपलब्धि विवरण एवं सत्र 2023-24 का वार्षिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया, जिसे सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया। जिला कोषाध्यक्ष संदीप कुमार द्वारा सत्र 2022-23 का आय-व्यय का विवरण एवं सत्र 2023-24 का बजट प्रस्तुत किया गया जिसे सदन द्वारा पारित किया गया। इस अवसर पर वर्ष पर्यन्त स्काउटर-गाइडर द्वारा अर्जित योग्यता वृद्धि एवं प्राप्त अंलकार पुरस्कार प्रदान किये गये।
सीओ तंवर ने बताया कि जिला संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के निर्विरोध चुनाव सपन्न हुए जिसमें अध्यक्ष रामवतार बैरासरिया, सहायक जिला कमिश्नर (स्काउट) प्रतिनिधि विक्रम सिंह चौहान एवं सुभाष चन्द, सहायक जिला कमिश्नर (गाइड) प्रतिनिधि सरोज पूनियां वीर, अर्चना शर्मा, सहा. लीडर ट्रेनर (स्काउट) प्रतिनिधि झाबर मल माहेच एवं रज्जाक खान, स्काउटर प्रतिनिधि सत्यनारायण स्वामी एवं विमल कुमार शर्मा, गाइडर प्रतिनिधि इन्दुबाला वर्मा एवं सुमन कंवर, ग्रुप लीडर प्रतिनिधि राम कुमार एवं सरिता पारीक को चुना गया।

चौपट सफाई व्यवस्था को लेकर महिलाओं में आक्रोश, सभापति का पुतला फूंक कर किया विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here