विद्यालय विकास कार्यशाला का आयोजन

0
276

चूरू। विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति एवं विद्यालय प्रबंधन समिति सशक्तिकरण एवं सामुदायिक जागृति तथा गतिशीलता के लिए पार्वती भवन में जिला स्तरीय आमुखीकरण कार्यशाला की अध्यक्षता समसा एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया ने की। अध्यक्षता में पार्वती भवन झारिया मोरी, चूरू में आयोजित की गई।

सांवरमल गहनोलिया ने बताया कि इस कार्याशाला का उददेश्य विद्यालयों में जनसहभागिता को बढ़ावा देना एवं एसडीएमसी व एसएमसी को उनके दायित्वों से अवगत करवाना है। सहायक परियोजना समन्वयक हरिप्रसाद शर्मा ने बताया कि कार्यशाला में विभाग के समस्त अधिकारी, जन प्रतिनिधि, वार्ड मेम्बर व शहरी विद्यालय संस्था प्रधान आदि कार्यशाला में आमत्रिंत किया गया हैं। संदर्भ व्यक्तियों ने आये हुए प्रतिभागियों को एसडीएमसी व एसएमसी से संबंधित समस्त प्रकार की जानकारी दी जावेगी।

प्रभारी कार्यक्रम अधिकारी इकबाल हसन गौरी ने कार्यशाला में प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में देवेन्द्र कुमार व मनोज कुमार आदि उपस्थित रहे ।

CHURU : जिले की पहली आयुर्वेदिक लैब का शुभारंभ, नाड़ी, तरंगणी विधि से होगी स्वास्थ्य की जांच

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here