संवाद संस्थान की ओर से आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन 19 सितम्बर को

0
935

चूरू। संवाद संस्थान की ओर से 19 सितंबर जिला मंनोरंजन क्लब में आयोजित राष्ट्रीय कवि सम्मेलन को लेकर रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई के बाद संस्थान के कार्यकर्ताओं ने बैठक के माध्यम से आयोजन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया।
बैठक में आयोजन समिति के संयोजक नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि चूरू जिले की गौरव एवं साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति शेष दिवस पर आने वाले मंगलवार को जिला मनोरंजन क्लब में रात साढ़े आठ बजे से शुरू होने वाले कवि सम्मेलन में देश के प्रसिद्ध कवि राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कविताएं प्रस्तुत करेंगे।

कवि सम्मेलन में लोकप्रिय कवि हरीश हिंदुस्तानी, वीर रस के कवि विवेक पारीक जोधपुर, कवयित्री कल्पना शुक्ला दिल्ली, सरला मिश्रा लखनऊ, जयपुर के चर्चित हास्य कवि गजेन्द्र कविया व मायड़ भाषा के शीर्ष गीतकार भागीरथ सिंह भाग्य अपनी काव्य रचनाओं की शानदार प्रस्तुतियां देंगे। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीना होंगे तथा अध्यक्षता प्रो.कमल कोठारी करेंगे। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक कुमार अजय व प्रो.सुरेन्द्र सोनी वशिष्ठ अतिथि होंगे। बैठक में आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की और अंतिम रूप दिया।

बैठक में योगेश गौड़, महेन्द्र चौबे, सुरेश सारस्वत, सुनील भाउवाला, दिनेश बावलिया, महेश मिश्रा, श्रीराम पीपलवा, श्रीकृष्ण महर्षि, कैलाश नवहाल, राजेश सोती, संदीप पाटिल, राजीव बहड़, अनुराग शर्मा, विनोद राठी, रवि दाधीच, रामस्वरूप शर्मा, गुरुदास भारती, विनोद ओझा, जगदीश रीबीयेवाला, राकेश ओझा, घनश्याम शर्मा, एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा, गौरीशंकर बाबू, आकाश महर्षि, अजय दाधीच,जयप्रकाश बागोरिया, पवन बड़थ्वाल व नीरज गौड़ आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक से पूर्व हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस कवि सम्मेलन में सहभागी पत्रकार बंधुओं ने आयोजन की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया तथा आयोजन संयोजक ने राष्ट्रीय कवि सम्मेलन की जानकारी देते हुए बताया कि यह काव्य आयोजन साहित्य मनीषी प्रभा खेतान को समर्पित है।

CHURU : कांग्रेस की पर्यवेक्षक रंजीता ने कांग्रेस नेताओं का मानस टटोला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here