मोबाईल वाहन से आमजन में जागरूकता

0
652

चूरू। राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार 22 जनवरी तक चूरू न्यायक्षेत्र में सचल विधिक सेवा केन्द्र एवं लोक अदालत मोबाईल वाहन विधिक जागरूकता एवं प्रचार प्रसार हेतु उपलब्ध रहेगा।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष (जिला एवं सेशन न्यायाधीश)े अय्यूब खान, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय सुरेशचन्द बंसल, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव राजेश कुमार दड़िया, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजेश कुमार-ाा एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती महेश्वरी बरोड़ तथा अभिभाषक संघ के अध्यक्ष बजरंगलाल शर्मा ने गुरूवार को हरी झण्डी दिखाकर मोबाईल वैन को रवाना किया।
सचिव ने बताया कि मोबाईल वाहन अपने रूट चार्ट के अनुसार झुंझुंनू पर्यावरण सुधार समिति, अग्रसेन नगर, आंगनबाड़ी प्रशिक्षण केन्द्र, लाल घंटाघर एवं पंखा चौराहा पर पहुंच कर बाल विवाह की रोकथाम एवं नालसा/रालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं तथा विधिक जागरूकता संबंधी जानकारी दी जायेगी। इस दौरान बाल विवाह, संविधान दिवस, बालिका दिवस, राष्ट्रीय लोक अदालत 8 फरवरी,2020 की जानकारी आमजन तक पहुंचाई जायेगी।
वाहन के साथ तैनात अधिवक्ता रोहित सोनी एवं कर्मचारी द्वारा बाल विवाह, नालसा/रालसा की जनकल्याणकारी योजनाओं के पैम्पलेट्स का वितरण कर वाहन के माध्यम से विभिन्न डाक्यूमेन्ट्री फिल्मों का भी प्रसारण कर कानूनों की जानकारी दी।
इस अवसर पर अधिवक्तागण उम्मेदराज सैनी, जगदीश कस्वां, विनोद दनेवा, संजीव वर्मा, गोपीराम सिहाग, नरेन्द्र सैनी, संतलाल सहारण व न्यायिक कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इस दौरान राजकीय विधि महाविद्यालय के प्रोफेसर मनीष कुन्दना, अनिल कुमार सैनी तथा विधि छात्राएं भावना मेहरीवाल, प्रीति, दीपिका सैनी, दीपिका परिहार, पूनम एवं कंचन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here