शौर्य रथ यात्रा का चूरू वासियों ने किया भव्य स्वागत

0
672

संतों ने बताया ऐतिहासिक कार्यक्रम

चूरू। अयोध्या में बन रहे श्री राम मंदिर के उपलक्ष में पूरे भारतवर्ष में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा शौर्य रथ यात्रा निकाली गई। चुरू जिले में यात्रा का प्रारंभ सालासर हनुमान मंदिर से हुआ जो रतनगढ़ होते हुए चूरू पहुंची। आदर्श विद्या मंदिर परिवार द्वारा स्थानीय कृषि उपज मंडी के सामने यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। यात्रा बाइक रैली के रूप में पंखा सर्किल होते हुए शहीद स्मारक पहुंची जहां विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ता, प्रांत प्रचारको ने शहीदों को पुष्पांजलि भेंट की।

कलेक्ट्रेट सर्किल से मुख्य यात्रा प्रारंभ हुई जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति कलश यात्रा के रूप में शहर के मुख्य मार्गो से होते हुए धर्मस्तूप पहुंचे। यात्रा के स्वागत में शहर में जगह-जगह स्वागत द्वार लगाये जहां पर शहर वसियों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। स्थानीय इंद्रमणि पार्क में संतों के सानिध्य में धर्म सभा का आयोजन हुआ।

इस अवसर पर कार्यक्रम सयोंजक दिनेश लाटा, सह सयोंजक विनोद राठी, आशीष चोटिया, रामचंद्र प्रजापति, गोपीचंद शर्मा, विनोद ओझा, सुशील शर्मा, रामचंद्र सैनी, योगेश गोड़, हरीश वर्मा, लक्ष्मण कुमार, जुगल कम्मा, अनीता जोशी, उषा सोनी, गौरीशंकर पाटिल, हरीश बजाज, आकाश महर्षि, अमित शुक्ला, राकेश सैनी, राहुल सेन, पंकज पारीक, प्रभु पुजारी, कैलाश नोवाल, आशीष चोटिया, नया बस स्टैंड पर भाजपा जिला अध्यक्ष हरलाल सहारण, पराक्रम राठौड़, दीनदयाल सैनी, सुरेश सारस्वत, दिनेश लाटा, महेंद्र सैनी, गोपाल बालन, सुनील साइन, आकाश सैन, प्रशांत शर्मा उपस्थित थे।

CHURU : कांग्रेस की पर्यवेक्षक रंजीता ने कांग्रेस नेताओं का मानस टटोला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here