पुरस्कार लेकर लोटने पर डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा का मरूदेश परिवार ने किया रेलवे स्टेशन पर स्वागत

0
486

सुजानगढ़। केन्द्रीय साहित्य अकादेमी पुरस्कार लेकर दो जनवरी को अल सुबह दिल्ली से सुजानगढ़ पहुंचने पर डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा का मरूदेश संस्थान परिवार ने सुजानगढ़ रेलवे स्टेशन स्वागत कर बधाई दी। संस्थान के संयोजक सुमनेश शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय साहित्य अकादमी का पुरस्कार एक बड़ी उपलब्धि है और इस उपलब्धि से पूरे देश में सुजानगढ़ का नाम एक बार फिर ऊँचा हुआ हैं। ।संस्थान के रतन सैन ने कहा कि डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा के साहित्य का राष्ट्रीय स्तर पर मूल्यांकन होना क्षेत्र के लिए गौरव की बात हैं। संस्थान के सचिव कमलनयन तोषनीवाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दिल्ली में बढ़ते प्रभाव और एडवाइजरी जारी होने के कारण हम दिल्ली नहीं जा पाये इसीलिए यहीं अभिनंदन कर हर्षित हैं। संस्थान के किशोर सैन ने कहा कि हम सबको इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से अत्यंत प्रसन्नता हैं। नये रचनाकारों के लिए यह प्रेरणादायक प्रसंग हैं। डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा ने मित्रों के इस स्नेह से अभिभूत होकर आभार व्यक्त किया और पुरस्कार समारोह के अनुभव साझा किये। इस अवसर पर डॉ. घनश्याम नाथ कच्छावा की धर्मपत्नी ज्योति, अनुज दिनेश नाथ कच्छावा, पुत्री मर्यादा, पुत्र कर्तव्य व अन्य शुभचिन्तक भी मौजूद रहे।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here