चूरू में आयोजित होगा राष्ट्रीय कवि सम्मेलन

0
840

संवाद संस्थान की महत्वपूर्ण बैठक में पदाधिकारियों ने लिया निर्णय

चूरू। संवाद संस्थान की रविवार को हुई बैठक में चूरू जिले की गौरव व देश की लब्ध प्रतिष्ठित साहित्य मनीषी प्रभा खेतान की स्मृति शेष दिवस पर 19 सितम्बर को राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय किया गया।

बैठक में चूरू जिले की गौरव प्रभा खेतान के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए संस्थान के अध्यक्ष नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि महिला सशक्तिकरण की संवाहक प्रभा खेतान ने साहित्य, कला संस्कृति और समाजिक सरोकार में बहुत काम किए। हम कवि सम्मेलन के माध्यम से उनके प्रति श्रद्धा और कृतज्ञता व्यक्त करते हैं तो हमारा फर्ज है।

बैठक में संवाद के सदस्यों ने सुझाव दिए। बैठक कवि सम्मेलन आयोजन के विभिन्न दायित्व कार्यकर्ताओं को सौंपे गए।

बैठक में दामोदर गोतम, योगेश गौड़, महेन्द्र शर्मा, अभिषेक चोटिया, महेश मिश्रा, गोपीचंद्र शर्मा, रवि दाधीच, देवकांत शर्मा, एडवोकेट नरेन्द्र शर्मा, श्रीराम पीपलवा, डूंगरमल उपाध्याय, संदीप पाटिल, रामवतार शर्मा, कैलाश नवहाल, घनश्याम शर्मा, विनोद ओझा, नीरज गौड़, गौरीशंकर बाबू, राकेश ओझा आदि उपस्थित थे।

कैसे होगा राजस्थानी सिनेमा का उत्थान, फिल्म निर्माता की पीड़ा सुनने वाला कोई नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here