भाजपा प्रदेश मंत्री व जिला अध्यक्ष का किया नागरिक अभिनंदन

0
1273

चूरू। जिला मुख्यालय के वार्ड 46 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला व भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण का एससी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सीताराम लुगरिया के नेतृत्व में नागरिक अभिन्नदन किया गया। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला, जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण का साफा व माला पहनाकर अभिन्नदन किया।

राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने विडिया कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओ को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि भाजपा के प्रति प्रेम और विश्वास बढ़ने का यह संकेत है कि आज यह परिवार लगातार बढ़ता जा रहा है। उन्होने विश्वास व्यक्त करते हुऐ कहा कि आने वाले चुनावो में भाजपा प्रचण्ड बहुमत से सरकार बनायेगी उन्होने कहा कि प्रदेश में चल रही परिवर्तन यात्रा में उमड़ रही लोगो की भीड़ बता रही है कि प्रदेश की जनता कांग्रेस सरकार से मुक्ति चाहती है। उन्होने धोषणा करते हुऐ कहा कि जब भाजपा की प्रदेश में सरकार बन जायेगीं तो चूरू में विकास की गंगा बहाई जायेगी एवम् प्रदेश में जो विकास रूका हुआ है उसे पुनः प्रारंभ किया जायेगा। उन्होने आशा व्यक्त की कि प्रदेश में डबल इजन की सरकार बनने पर विकास पुनः प्रारंभ होगा।

कार्यक्रम में प्रदेश एससी मोर्चा के मंत्री सीताराम लुगरिया ने सब का स्वागत करते हुऐ कहा कि भाजपा जैसी विशाल पार्टी ने हम सब कार्यकर्ताओ का होना सौभाग्य की बात है भाजपा सर्व समावेशी पार्टी है और यहां सभी वर्गो के हित की बात सोची जाती है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जिस प्रकार दलित कल्याण के लिए कार्य किये जा रहे है उससे आज दलित समाज में भाजपा के प्रति विश्वास बढ़ता जा रहा है। उन्होने कहा कि पुज्य बाबा साहब के बताये मार्ग पर चलकर आज केन्द्र सरकार विकास कार्य कर अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के विकास की चिता कर रही है।

प्रदेश मंत्री डॉ वासुदेव चावला ने कहा कि आज प्रदेश में अनुसूचित जाती पर सर्वाधिक अत्याचार हो रहे है परन्तु मुख्यमंत्री को अपनी सरकार बचाने से ही फुर्सत नही है। उन्होने कहा कि चूरू में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ढाल बनकर चूरू के साथ खड़े है जिससे यहां लगातार विकास कार्य चलते रहे उन्होने कहा पूर्ववर्ति भाजपा सरकार में चूरू में सर्वाधिक विकास कार्य हुऐ और आने वाले समय में जब भाजपा की सरकार प्रदेश में बन जायेगी तो यह विकास का पहिया पुनः प्रारंभ हो जायेगा।

जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में अब थोड़ा ही समय बचा है अतः सभी कार्यकर्ताओ को रातदिन जुटकर पार्टी के लिए कार्य करना होगा। उन्होने कहा कि जिस प्रकार प्रदेश का माहौल दिख रहा है उससे लग रहा है आने वालो चुनावो में भाजपा प्रदेश में प्रचण्ड बहुमत के साथ सरकार बनायेगी एवम् जिले की सभी विधानसभा सीटो पर विजय हासिल करेगी। उन्होने कहा कि भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जहां कार्यकर्ता का मान सम्मान होता है भाजपा में ही मुझ जैसे किसान के बेटे को जिलाध्यक्ष जैसा पद प्राप्त हो सकता है। जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण ने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के तहत उपस्थित युवाओ को 8140200200 पर मिस्ड कॉल करवाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करवाई।

जिला महामंत्री हेमसिह शेखावत, प्रधान दीपचन्द राहड़, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक चोटिया, पार्षद भागीरथ सैनी, राकेश दाधीच, हरिराम चोपड़ा, भंवर गुर्जर , सुनिल ढाका, अश्विनी बुडानिया, विश्वनाथ जांगिड, रामस्वरूप मेधवाल भी मंच पर मौजूद रहे।
कार्यक्रम के दौरान सोशल मीडिया जिला सहसंयोजक सुरेश मिश्रा, निंरजन प्रजापत, प्रतापसिंह, बन्नेसिंह, सांवरमल सैनी, दीपाराम, भगवानाराम, शिवप्रसाद , गोपाल न्यौल, कानीराम स्वामी, जगदीश स्वामी, भंवरलाल, सुभाष, रमेश सांसी, वेदप्रकाश, सुन्दनमल , मूलाराम, भागीरथ सैनी, सलीम गोरी, किशन सिंगोदिया, बंशी, भानीराम , गिरधारी लाल, हरीप्रसाद, जगदीप जांगिड़, संदीप लुगरिया, मलचंद प्रजापत, दीपाराम भांमी, भवंरलाल बहरोड़ भेराराम सांसी, फरीयाद, इंसाफ, आसीफ, दिलशाद, सांवरसिंह, ओमप्रकाश छोटूराम बरोड़, विमल बालमिकी, मुलराम खटीक, मामराज बुंदेला, दीनदयाल, अशोक लुगरिया, परमेश्वर गौड़, किशन बाल्मिकी, भंवर गुर्जर, शुभकरण प्रजापत, फैजू खां, गिरधारी लाल, लेखराज, बबलू कायमखानी, दीपाराम इन्दलिया, लेखाराम, पवन सहारण, महेन्द्र कस्वां, भादर कस्वां, राजूराम भाट, योगेश सोनी, देवकांत शर्मा, गणेश सैनी, मूगाराम प्रजापत, बृजलाल लुगरीया, प्रेम सांसी श्रीचंद प्रजापत, सुरेश कुमार मेधवाल, राकेश कंचिया, हरीराम, गिरधारी जांगिड़, शिवकुमार, रामकिशन, बजरंग बुन्देला जब्बार खां, अमजद खां,परवेज खां, शाहरूख खानं मजहर खांन महेश माहेचा, शंकरलाल झाझड़ा, हिदायत खां ठेकेदार, संदीप माहिच, करण प्रधान, ललित माहिच, मुकेश बरोड़, नत्थूराम, पवन सुणिया, सुर्य प्रकाश, विक्की, नरेन्द्र माहिचा, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।

CHURU : जिले में धूमधाम से मनाया गोगा नवमी का पर्व

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here