86 वर्षीय नियाजुल हक ने करवाया टीकाकरण

0
458

चूरू। कोरोना वायरस संक्रमण महामारी पर नियंत्रण के लिए जिले में टीकाकरण निरंतर जारी है। जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डीबी जनरल अस्पताल में 86 वर्षीय शेख नियाजुल हक ने टीकाकरण करवाया। उल्लेखनीय है कि शेख नियाजुल हक अस्पताल के पीएमओ डाॅ एफएच गौरी के पिता हैं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी पर नियंत्रण के लिए कोविड वैक्सीनेशन अत्यंत आवश्यक है। प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर टीकाकरण करवाना चाहिए। डाॅ एफएच गौरी ने बताया कि अस्पताल में रोगियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सैंपलिंग की जगह भी बदली गई है। अब ट्रोमा सेंटर के सामने गैरेज में कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं। पीएमओ ने इंदिरा रसोई द्वारा कोविड पेशेंट को दिए जा रहे खाने की गुणवत्ता भी चैक की और आवश्यक निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here