6 दिवसीय क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का हुआ समापन

0
237

चूरू। अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय की ओर से आयोजित उप प्राचार्य क्षमता संवर्धन प्रशिक्षण का समापन षनिवार को दादाबाड़ी में समारोह पूर्वक हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक षिक्षा संतोष कुमार महर्षि थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समसा एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया ने की। वहीं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि एपीसी रामनिवास पूनियां व हरिप्रसाद शर्मा थे। इस छः दिवसीय उप प्राचार्य प्रशिक्षण में संभागियो ने क्षमता संवर्धन के गुर सीखे। इस अवसर पर स्टेट रिसोर्स ग्रुप के प्रशिक्षक मुख्य वार्ताकार व शिविर प्रभारी को माल्यार्पण कर व प्रतीक चिन्ह् प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समसा के कार्यक्रम अधिकारी सुरेंद्र महला, अर्जुन सिंह राठौड़, अविनाश कुमार सहारण, रेसा विपी के जिलाध्यक्ष विजयपाल धुआं, रेसा विपी के प्रदेशाध्यक्ष भंवरलाल गुर्जर आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में एडीपीसी सांवरमल गहनोलिया ने उप प्राचार्य संभागियों को अपने दायित्वों का निर्वहन किस प्रकार करना चाहिये, सहित अन्य व्यवहारिक जानकारी से अवगत करवाया। मुख्य अतिथि संतोष महर्षि ने संभागियों को प्रशासनिक अधिकारियों के दायित्व व कर्तव्य बोध के बारे में जानकारी दी। एपीसी रामनिवास पूनियां ने प्रशिक्षण की व्यवस्थाओं, उपादेयता के बारे में संभागियों से फीडबैक लिया। कार्यक्रम का संचालन रणवीर धींधवाल ने किया।

CHURU : शहर में मातमी धूनों के साथ निकले ताजिये, भाजपा व कांग्रेस ने किया ताजियादारों का सम्मान

CHURU : सभापति पायल सैनी ने किया सीवरेज लाईन एवं पम्पिग हाउस का निरीक्षण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here