चूरू । जिला कारागृह चूरू में समाज सेवी व पर्यावरण प्रेमी शिक्षक बाबूलाल तुनगरिया ने कोरोना वायरस से बचाव व कोरोना टीकाकरण के लिए जन जागरूकता महाअभियान के तहत जिला कारागृह उपाधीक्षक कैलाशसिंह को मास्क व नीम गिलोय का पौधा भेंट किया। इस दौरान जिला कारागृह उपाधीक्षक कैलाशसिंह ने तुनगरिया के इस महाअभियान की सराहना करते हुए कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारत में आ चुकी है।कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।ऐसे में मास्क पहनना, हाथों को धोना, दो गज की दूरी बनाए रखना, वैक्सीन जरूर लगवाना आदि बातों को ध्यान में रखते हुए हमको अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत रखने की जरूरत है। रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में गिलोय अहम भूमिका निभाती है।गिलोय वायरस से होने वाली बीमारियों में हमारे शरीर की रक्षा करती है।और उन्होंने कहा कि लोगों को शासन-प्रशासन की ओर से जारी एडवायजरी एवं निर्देशों का पालन निष्ठा से पालन करना चाहिए।सामाजिक कार्यकर्ता जमील चैहान ने कहा कि कोरोना के प्रति जागरूक बने और लोगों को जागरूक बनाएं।तभी हम इस कोरोना महामारी को हरा पाएंगे।तुनगरिया ने बताया कि इस महाअभियान के द्वारा लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाव के नियमों का पालन करने तथा टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित एवं जागरूक किया जा रहा है।इस अवसर पर जिला कारागृह के स्टाफ उपस्थित थे।