ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता समापन कार्यक्रम आयोजित

0
546

चूरू। राजकीय गोयन्का स्कूल ग्राउण्ड में ओपन क्रिकेट प्रतियोगिता 2023 का समापन रंगारंग कार्यक्रमो के साथ हुआ। फाइनल मैच में रंगारंग इलेवन व महादेव क्रिकेट क्लब के मध्य फाइनल मैच खेला गया जिसमें टीम रंगारंग इलेवन विजेता रही। विजेता टीम को राजस्थान यूथ हॉस्टल ऐसोशिऐशन आफ इंण्डिया के प्रदेशाध्यक्ष पराक्रम सिंह राठौड़ ने विजय शील्ड देकर सम्मानीत किया।
इस अवसर पर पराक्रम सिंह राठौड़ ने कहा कि हार व जीत खेल के दो पहलू होते है हारने पर किसी भी खिलाड़ी को मायुस नही होना चाहिए एवम् जीतने पर खिलाड़ी को अति उत्साहित नही होना चाहिए बल्कि खेल को खेल की भावना से खेलते हुऐ लगातार परिश्रम करना चाहिए। उन्होने भारत सरकार के कार्यक्रम खेलो इण्डिया का जिक्र करते हुऐ कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में खेलो इण्डिया कार्यक्रम से देश के सामान्य परिवारों एवं ग्रामीण अंचल से कई प्रतिभाऐं आगे आ रही हंै। उन्होने खेल को जीवन का आवश्यक अंग बताते हुऐ कहा कि खेलने से जहां व्यक्ति का तन स्वस्थ रहता है वही मन भी स्वस्थ रहता है इसलिए खेल हर व्यक्ति के जीवन में महत्वपूर्ण रोल अदा करता है।

इस अवसर पर भाजपा नगरमण्डल उत्तर के अध्यक्ष सुरेश सारस्वत, मण्डल महामंत्री राजेश माटोलिया, विमल जोशी, दिनेश लाटा, अनिता जोशी, भानू शर्मा, भानू सेवदा, मानव सेवदा, रोहित सेवदा सहित अनेक खेल प्रेमी उपस्थित रहे। संचालन जिला मीडिया सहसंयोजक नीरज जांगिड़ ने किया।

CHURU : णिपुर हिंसा के खिलाफ में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, किया विरोध प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here