डकैती की योजना बनाते हुए सोडा ग्रुप के पांच सदस्य गिरफ्तार

0
917

ईनामी हार्डकोर अन्तर्राज्यीय फरार अपराधी श्रवण सिंह सोडा भी पकड़ा गया, 04 पिस्टल, 11 मैगजीन, 54 कारतुस व पुलिस का लोगो लगी एक कार जब्त

चूरू। अपराधियों के धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत चूरू पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। दूधवाखारा पुलिस ने 24 सितम्बर को कार्यवाही करते हुए डकैती की योजना बना रहे सोडा ग्रुप के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीना के अनुसार इन 5 सदस्यों में ईनामी हार्डकोर अन्तर्राज्यीय फरार अपराधी श्रवणि सिंह सोडा भी पकड़ा गया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे 04 पिस्टल, 11 मैगजीन, 54 कारतुस व पुलिस का लोगो लगी एक कार जब्त की गई है।

प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपियों ने डकैती की योजना बना कर अलग-अलग स्थानों पर रैकी किया जाना स्वीकार किया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपियों का अलग – अलग गैंग से सम्पर्क है। आरोपी डकैती के लिए पूर्व में सोचौर, जयपुर, हनुमानगढ में भी रैकी कर चुके हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से हार्डकोर अपराधी श्रवण के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में डकैती, नकबजनी, हत्या व आर्म्स एक्ट के 18 मामले दर्ज हैं।
गिरफृतार आरोपियों में श्रवण सिंह उर्फ सोढा, अकुंश चालिया, रवि कुमार, मुकेश कुमार, करणीसिंह उर्फ करणप्रतापसिंह राठौड शामिल हैं।
पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही में अल्का बिश्नोई थानाधिकारी दुधवाखारा, कान्स्टेबल दिलबाग, सुमित कुमार, संजय कुमार, संदीप कुमार, सुरेन्द्र कुमार, धर्मपाल, शिव कुमार, हैडकान्स्टेबल भागीरथमल की भूमिका अहम रही।

CHURU : चूरूवासियों के लिए यादगार बना साहित्य मनीषी प्रभा खेतान के स्मृति दिवस पर आयोजित कवि सम्मेलन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here