राउंड द क्लॉक काम करेगा बाढ़ नियंत्रण कक्ष

0
1305

चूरू। जिले में बाढ़, अतिवृष्टि की आशंका के मध्येनजर सूचना प्राप्त करने तथा जन साधारण को तत्काल राहत प्रदान करने के लिए कलक्ट्रेट के अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी कक्ष में जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। बाढ़ नियंत्रण कक्ष के नंबर 01562 251322 तथा टोल फ्री नंबर 1077 रहेंगे। जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यह नियंत्रण कक्ष राउंड द क्लॉक 24 घंटे कार्य करेगा। बाढ़ नियंत्रण कक्ष राजपत्रित अवकाश के दिनों में भी यथावत कार्य करेगा। कोई भी प्रतिनियुक्ति कार्मिक बिना अनुमति अवकाश पर नहीं रह सकेगा। कोई भी कार्मिक अपनी ड्यूटी का समय पूरा होने के बाद भी अगली पारी के कार्मिक के आने से पूर्व नियंत्रण कक्ष नहीं छोड़ सकेगा।

CHURU : बिपरजॉय तूफान की आहट से अलर्ट हुआ प्रशासन, कलक्टर ने आमजन से की एहतियात बरतने की अपील

जिला कलक्टर बोले, भारी वर्षा की चेतावनी के मध्येनजर आमजन बरतें एहतियात

जिले में 16 एवं 17 जून को भारी बारिश की चेतावनी के मध्येनजर जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने जिलेवासियों को जरूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है। जिला कलक्टर सिहाग ने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 16 और 17 जून को साईक्लोन के प्रभाव के कारण जिले में भारी वर्षा की संभावना है। जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क एवं मुस्तैद है लेकिन नागरिकों को भी सावधानी बरतने की जरूरत है। इसलिए जिले के सभी नागरिकों, विशेषकर सुजानगढ़, बीदासर एवं रतनगढ़ के नागरिकों से कहा गया है भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ज्यादा से ज्यादा घरों के अंदर रहें, सुरक्षित स्थान पर रहें और यदि अपने आसपास बारिश के कारण पानी भरते हुए देखते हैं तो तुंरत ऊंचे स्थान पर पहुंचने की कोशिश करें।

उन्होंने बताया कि नागरिकों द्वारा किसी भी प्रकार की सूचना और मदद के लिए नियंत्राण कक्ष अथवा नजदीकी प्रशासनिक अधिकारियों से संपर्क किया जा सकता है। बिजली, पानी आदि आवश्यक सेवाओं में यदि बाधा पहुंचती है तो तत्काल व्यवस्थाओं को ठीक करने के प्रयास किए जाएंगे ताकि आमजन को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना नहीं करना पड़े। जिला कलक्टर ने सभी संबंधित अधिकारियों को इस संबंध में चाक-चौबंद रहने और समस्त आवश्यक संसाधनों को दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं

CHURU : बारिश से पहले क्षति कम करने के प्रयास, कलेक्ट्रेट के क्षतिग्रस्त कमरों से निकाला कोर्ट रिकॉर्ड व इलेक्शन स्टोर का सामान

CHURU : राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने महापड़ाव कर रहे किसानों से की मुलाकात

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here