वार्ड 30 में कंबल वितरण व सम्मान समारोह हुआ आयोजित
चूरू। वार्ड 30 में पार्षद राजकुमार सारस्वत के नेतृत्व में मंगलवार को सम्मान समारोह व जरूरतमन्दों को कंबल वितरण का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संत ध्यानाथ महाराज ने की। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि सीओ सिटी ममता सारस्वत व विशिष्ट अतिथि नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह थी। इस अवसर पर संतोष मील, विद्या देवी प्रजापत, परमेश्वरी देवी, सीमा प्रजापत, मंजू देवी प्रजापत, विमला सोनी, किशन मौट, मोहनलाल मील, रुकमानन्द भाकर, राजेंद्र मोट ने मार्ल्यापण कर व शॉल ओढ़ाकर अतिथियों का अभिनन्दन किया। इस अवसर पर सीओ सिटी ममता सारस्वत ने कहा कि इस कड़कड़ाती सर्दी में जरूरतमंदों को कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य है। नगर परिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने कहा कि ऐसे मानव सेवा के कार्यों के लिए में आयोजकों का आभार व्यक्त करती हूं। संत ध्यानात महाराज ने सभी को आशीर्वाद प्रदान किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश पड़िहार, कालूराम महर्षि, महेश मिश्रा, राजीव बहड़, अजय दाधीच, पार्षद यूसुफ खां, विमल जोशी, प्रवीण शर्मा, राजेंद्र राजपुरोहित, राजेंद्र मील, प्रमोद सारस्वत, योगेश गौड़, दिनेश शर्मा, पवन सोनी, जगदीश जांगिड़, तरुण सारस्वत, पूनम मोट, श्रीचंद मोट, सुभाष मोट, सुभाष महर्षि, विनोद सारस्वत, मोहन प्रजापत, श्रीकृष्ण वर्मा, हरीश बुडानिया, कमल प्रजापत, चिरंजी लाल प्रजापत, चिरंजीलाल सोनी, महेंद्र सोनी, पुरुषोत्तम शर्मा, मेघराज जांगिड़, महेश पारीक, बनवारी लाल जोशी, सुरेश ओझा आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर पार्षद राजकुमार सारस्वत ने आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।