चूरू । जिला रोजगार कार्यालय द्वारा कलेक्ट्रेट पार्क में एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी राकेश चौधरी ने बताया कि उक्त शिविर में लगभग 1100 बेरोजगारों नें भाग लिया। जिनमें से नवभारत फर्टीलाईजर्स गुड़गांवा द्वारा एसआर के पदो के लिए 15 बेरोजगारों का चयन किया गया। आरएसएलडीसी चूरू द्वारा 92 व आईटीआई द्वारा 10 बेरोजगारों का विभिन्न प्रशिक्षण व स्वरोजगार कार्यक्रमों हेतु चयन किया गया ।
छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन पत्र शुरू
चूरू 16 जूलाई। लोहिया महाविद्यालय में छात्रवृति के ऑनलाइन आवेदन पत्र प्रारम्भ हो चुके है। विद्यार्थी इन छात्रवृतियों के लिए आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की विभागीय वेबसाइट दी राजसथान गोव डॉट ईन की बेबसाईड पर आवेदन सकते है। प्राचार्य, प्रो. मधुरिमा भारद्वाज ने बताया कि मेघावी छात्रा स्कूटी योजना व देवनारायण छात्रा स्कूटी योजना, देवनारायण प्रोत्साहन राशि योजना आदि के आवेदन पत्रों की अन्तिम तिथि 23 जुलाई है। मुख्यमंत्री छात्रवृति योजना तथा विधवा, परित्यक्ता निर्धारित तिथि तक ऑनलाईन आवेदन कर सकते है।