चूरू। जिले के सामाजिक उद्यमिता सलाहकार एडवोकेट डाॅ प्रदीप पूनियां संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा कतर की राजधानी दोहा में आयोजित होने वाली संसार के अल्प अविकसित देशों (एलडीसी- 5) की पांचवी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। कॉन्फ्रेंस में डाॅ पूनियां अपने शोध पत्र “इन्वेस्टिंग इन पीपल टू लेवरेज पब्लिक प्रोस्पेरिटी एंड ह्यूमन कैपिटल” पर अपना प्रस्तुतीकरण देंगे। गौरतलब है कि यह कॉन्फ्रेंस दशक में एक बार आयोजित होती है। इस कॉन्फ्रेंस में अल्प विकसित व विकासशील देशों द्वारा 2030 तक सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने पर वैश्विक भागीदारी हेतु पारस्परिक विचार-विमर्श व चिंतन-मनन किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि डॉ पूनियां पूर्व में संयुक्त राष्ट्र संघ मुख्यालय न्यूयॉर्क में आयोजित “कमीशन ऑन द स्टेटस ऑफ वुमेन” के 60 वें अधिवेशन व पोलैंड के कातोवित्सा शहर में आयोजित “यूनाइटेड नेशंस फ्रेमवर्क ऑन क्लाइमेट चेंज कॉन्फ्रेंस” के 23 वें अधिवेशन में भी अपना प्रस्तुतीकरण दे चुके हैं।