सभापति ने किया भरतिया अस्पताल का निरीक्षण, नरेगा श्रमिकों से करवाई अस्पताल परिसर की सफाई 

0
432

चूरू। नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने पार्षदों की टीम के साथ गुरूवार सुबह जिला मुख्यालय स्थित राजकीय डेडराज भरतीया जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर की सफाई व्यवस्था माकूल नही मिलने पर उन्होने तत्काल, इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकों की टीम को भरतीया अस्पताल बुलाया, और स्व्यं की देख रेख में सम्पूर्ण अस्पताल परिसर की साफ-सफाई करवाई। इस अवसर पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि कुछ दिन पहले अस्पताल में आना-जाना हुआ तो अस्पताल में जगह-जगह गन्दगी फैली हुई मिली। जिसके लिए अस्पताल प्रशासन को परिसर की सफाई व्यवस्था दुरूस्त करवाने हेतु अवगत कराया गया। लेकिन आज तक सफाई व्यवस्था जस की तस ही बनी हुई है। इसलिए इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत नियोजित श्रमिकों की मदद से अस्पताल परिसर को स्वच्छ बनाए जाने के प्रयास किए हैं। उन्होने कहा कि शहर की जनता का ख्याल रखना हमारा कर्तव्य है। इस दौरान पार्षद अली मोहम्मद भाटी, कुलदीप, गोकुल शर्मा, तोफिक खान, शाहिद खान , तारिक नागौरी, आबिद खान, कार्यवाहक सहायक सफाई निरीक्षक मनीराम डाबी, नरेगा मेट बन्टी मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here