चूरू पुलिस के नए कप्तान IPS राजेश कुमार ने संभाला कार्यभार : बोले- गंभीर अपराधों पर रोक लगाना पहली प्राथमिकता, जनता को देंगे सुरक्षित माहौल

0
898

चूरू। बांसवाड़ा से स्थानांतरित होकर चूरू आए आईपीएस राजेश कुमार ने गुरुवार को बतौर जिला पुलिस अधीक्षक कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कार्यग्रहण के बाद उन्होंने एसपी ऑफिस में विभिन्न ब्रांचों का निरीक्षण किया और ब्रांच में मौजूद पुलिस के जवानों से बात कर उनके कार्य के बारे में जानकारी ली।

मीडिया से बातचीत में एसपी राजेश कुमार ने बताया कि जिले की आवाम को सुरक्षा और शांति का माहौल देने के प्रयास किए जाएगें साथ ही पुलिसकर्मियों की समस्याओं के निस्तारण किए जाएगें। उन्होंने कहा कि चूरू जिला हरियाणा सीमा से सटा हुआ है। इसलिए सीमा से जुड़े हुए पुलिस थाना से जानकारी लेकर अपराधों पर रोक लगाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में होने वाले अपराधों की जानकारी ली जाएगी। उन्होंने कहा कि गंभीर अपराधों पर रोक लगाना उनकी प्राथमिकता रहेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस मुख्यालय से मिले निर्देशों की पूरी पालना की जाएगी। इस मौके पर एएसपी राजेन्द्र कुमार मीणा, डीएसपी राजेन्द्र बुरड़क, कोतवाली सीआई मदनलाल विश्नोई, महिला थाना सीआई इंद्रलाल और सदर सीआई रजीराम आदि मौजूद थे।आपको बता दें कि मूल रूप से सवाईमाधोपुर के रहेने वाले, बीटेक तक शिक्षित, 2016 बैच के आपीएस राजेश कुमार मीना वर्तमान में पुलिस अधीक्षक बांसवाडा के पद पर कार्यरत है। इससे पूर्व वे पुलिस कमीश्नरेट जोधपुर में एसीपी के पद पर, आरपीटीसी जोधपुर में प्रिंसीपल के पद पर तथा पुलिस कमीश्नरेट जोधपुर में डीसीपी के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here