युवा कांग्रेस की छात्र-किसान संवाद व गोवंश बचाओ पदयात्रा चूरू पहुंची, जगह-जगह किया भव्य स्वागत

0
198

चूरू। छात्र, किसान, गौवंश बचाओं व भारत जोडो यात्रा का समापन रविवार को चूरू में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व राजस्थान के प्रदेश प्रभारी मोहम्मद शाहिद, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के राजस्थान प्रदेश अध्यक्ष अभिषेक चौधरी, राजस्थान प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष व डुंगरपुर विधायक गणेश घोघरा, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष मानवेंद्र बुडानिया थे। समारोह के विशिष्ट अतिथि पंचायत समिति भादरा के प्रधान आलोक, कांग्रेस के जिला प्रवक्ता नरेंद्र सैनी, एनएसयुआई जिला अध्यक्ष मनीष सैनी, आरिफ भाटी, युवा कांग्रेस के आरटीआई विभाग के राष्ट्रीय संयोजक एडवोकेट सद्दाम हुसैन, लोहिया कालेज के अध्यक्ष अनिल भाकर, महासचिव अनिश खान थे। समापन समारोह की अध्यक्षता वरिष्ठ कांग्रेस नेता हनुमानमल कोठारी ने की। केंद्र की भाजपा सरकार के कथित विभाजनकारी राजनीति के विरोध में व देश को एकजुट करने एवं एकता रूपी सूत्र में पिरोने के लिए युवा कांग्रेस चूरू जिला अध्यक्ष मानवेन्द्र बुडानियां के नेतृत्व में चूरू जिले में 310 किलोमीटर लम्बी भारत जोड़ो यात्रा निकाली गई जो सुजानगढ़ से प्रारंभ होकर चूरू जिला मुख्यालय स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मारक पर यात्रा का समापन हुआ। जिला अध्यक्ष मनीष सैनी के नेतृत्व में सभी अतिथियों का 51 किलो की माला पहनाकर स्वागत किया गया व सभी अतिथियो का साफा पहनाकर व प्रतीक चिन्ह् भेंट कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर सुबोध मासूम, महेश मिश्रा, कालूराम महर्षि, दिनेश लाटा, छात्र संघ अध्यक्ष अनिल भाकर, सरदारशहर इकाई अध्यक्ष रोहित सोनी, रतनगढ़ इकाई अध्यक्ष देवकीनंदन, लोहिया इकाई अध्यक्ष तौफीक खान, छात्र संघ महासचिव अनीश खान, युवा नेता आरिफ भाटी, हिमांशु नाई, ब्लॉक अध्यक्ष मनीष कुमावत, अनिल सैनी, रामानन्द न्यौल, छात्र नेता तपेश शर्मा, अलीहसन, सोयल खान, बालमुकंद लाटा, विजय पूनियां सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे। यात्रा का षहर के मुख्य मार्गों पर जगह-जगह स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन लीलाधर चंदेल व सदाम हुसैन ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here