जिला स्तरीय उप्रावि खेलकूद प्रतियोगिता के समापन पर विजेता स्कूल का किया सम्मानित

0
268

चूरू। राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन चूरू में आयोजित 66वीं रोलबॉल खेलकूद प्रतियोगिता जिला चूरू का समापन समारोह रखा गया जिसमें मुख्य अतिथि संतोष कुमार महर्षि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला चूरू तथा विशिष्ठ अतिथि बृजेंद्र दाधीच सहायक निदेशक सीडीईओ कार्यालय चूरू और विनय कुमार सोनी आर पी सीबीईओ कार्यालय चूरू तथा भामाशाह सीताराम चोटिया और श्री राम पीपलवा उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाध्यापक अशोक शेखावत ने की सर्वप्रथम कार्यक्रम में श्रीमान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी जिला चूरू संतोष कुमार महर्षि और आगंतुक अतिथियों ने मां सरस्वती की प्रतिमा के आगे दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पारख की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ने मां सरस्वती की वंदना का शानदार प्रस्तुतीकरण किया द्य इसके उपरांत अतिथियों के स्वागत के क्रम में कार्यक्रम में पधारने वाले मुख्य अतिथी संतोष कुमार महर्षि को श्रीमती सुशीला देवी ने पुष्पगुच्छ भैट कर स्वागत किया। श्री विजेंद्र दाधीच सहायक निदेशक को श्रीमती सुनेसता शारीरिक शिक्षक ने पुष्प गुच्छ भेंट किया। विनय कुमार सोनी आरपी को अशोक शेखावत ने माल्यार्पण कर स्वागत किया सीताराम चोटीया को श्रीमती तारावती ने पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। श्री राम पीपलवा भामाशाह को रचना त्रिवेदी ने पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया श्री संतोष कुमार महर्षि मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला चूरू का श्री अशोक शेखावत प्रधानाध्यापक ने साफा पहनाकर स्वागत किया श्री ब्रिजेंदर दाधीच को भूपेंद्र महर्षि ,,श्री विनय कुमार सोनी को वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक सुभाष मान ,,श्रीमान सीताराम चोटिया भामाशाह को ओमनसिंह शारीरिक शिक्षक ने साफा पहना कर स्वागत किया श्रीराम पीपलवा भामाशाह को जुगल सिंह ने साफा पहनाकर स्वागत किया विद्यालय की बालिका वंदना नायक पूजा गार्गी हिमाक्षी राजलक्ष्मी अलशिफा ने सांस्कृतिक प्रस्तुति दे कर सबका मन मोह लिया टीम में खिलाड़ियों को सम्मानित किए जाने के क्रम में मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमान संतोष कुमार महर्षि और बृजेंद्र दाधीच सहायक निदेशक ने इसके उपरांत छात्रा वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन चूरु को विजेता होने के कारण विजेता की शील्ड प्रदान की तथा सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किए गए छात्रा वर्ग मे टैगोर पब्लिक स्कूल राजगढ़ को उपविजेता की शील्ड प्रदान की छात्रा वर्ग में रा उ मा वि भैरू सर और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक पारख बालिका विद्यालय चूरू दोनों का मैच बराबर होने के कारण दोनों टीमों को तृतीय स्थान पर शील्ड एवम खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किए गए कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों के द्वारा छात्र वर्ग में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गलगटी को विजेता और राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन चूरु को उपविजेता और राजकीय नानी बाई मरदा उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 14 को तृतीय स्थान प्राप्त करने पर शील्ड प्रदान की तथा सभी खिलाड़ियों को मोमेंटो प्रदान किए गए बेस्ट प्लेयर के रूप में छात्रा वर्ग में सर्वाधिक गोल करने के लिए खुशबू छात्रा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन चूरु को सम्मानित किया गया तथा छात्र वर्ग में चंद्रप्रकाश राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गलगटी को बेस्ट प्लेयर का अवार्ड दिया गयाद्य रेफरी सम्मान के रूप में श्री ओमन सिंह वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, सुमित्रा कुमारी शारीरिक शिक्षिका ढाढरिया ,ममता शारीरिक शिक्षिका ढाणी मुनीमजी की मंजू कसवां शारीरिक शिक्षिका,,संगीता सिहाग शारीरिक शिक्षिका राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय शारदा चूरू सुरज्ञान कंवर ,,लक्ष्मी शर्मा , को सम्मानित किया गया कार्यक्रम को श्रीमान बृजेंद्र दाधीच सहायक निदेशक आरपी विनय कुमार सोनी भामाशाह सीताराम चोटिया श्री राम पिपलवा ने प्रतियोगिता की व्यवस्थाओं की सराहना की मुख्य अतिथि श्रीमान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी महोदय चूरु संतोष कुमार महर्षि ने कार्यक्रम में उद्बोधन करते हुए कहा कि इस विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री अशोक शेखावत ने 3 साल में विद्यालय में विकास कार्यों की झड़ी लगा दीद्य तथा विद्यालय का नक्शा बदल दिया इसमें उनके पूरे स्टाफ से 51000 से लेकर 21000 तक का आर्थिक सहयोग लेकर प्रार्थना हॉल का निर्माण करवा कर एक मिसाल प्रस्तुत की है 3 साल पहले भी मैंने विद्यालय का निरीक्षण किया था आज विद्यालय में फिर आया हूं सकारात्मक परिवर्तन देखकर अब बहुत मन बहुत ज्यादा प्रसन्न हुआ प्रधानाध्यापक अशोक शेखावत ने सभी अतिथियों आने वाले शारीरिक शिक्षकों को अध्यापकों विभिन्न विद्यालय से आने वाले विद्यार्थियों को कार्यक्रम में पधारने के लिए धन्यवाद दिया तथा सभी को जलपान करके जाने का अनुरोध किया कार्यक्रम के अंत में श्रीमान संतोष कुमार महर्षि ने प्रतियोगिता के समाप्त करने की घोषणा की तथा सभी खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की कार्यक्रम का संचालन श्रीमती लक्ष्मी शर्मा ,रचना त्रिवेदी ,सुशीला देवी ,ने किया प्रधानाध्यापक एवं समस्त स्टाफ राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन, चूरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here