ग्रीष्मकालीन अवकाश में अभिभावकों व विद्यार्थियों ने अनूठी पहल

0
195

ग्रामीणों ने ली परिंडों की देखभाल की जिम्मेदारी

चूरू। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कोटवाद टिब्बा में ग्रीष्मकालीन अवकाश को ध्यान में रखते हुये गत दिनों विद्यालय परिसर में बेजुबान पक्षियों के दाना पानी की व्यवस्था के लिए बाधें गए परिंडों की सार संभाल का जिम्मा विद्यालय के विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों ने लिया है। प्रधानाध्यापक रिछपाल सिंह चारण ने बताया कि 16 मई 2022 से विद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश प्रारंभ हो रहे हैं जिससे आगामी एक माह की अवधि तक विद्यालय में अवकाश रहेगा। विद्यालय में अवकाश होने की स्थिति में व जिले में भीषण गर्मी एवं लू का प्रकोप को देखते हुए विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों ने पक्षियों के लिए बांधे गए परिंडों की सार संभाल का जिम्मा लिया है। अभिभावकों द्वारा की गई इस अभिनव पहल के लिए विद्यालय परिवार ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक अजयपाल सिंह, किशन लाल सहारण, आशुतोष मिश्रा, अध्यापिका अनिता कुमारी, कमलेश कुमारी, भंवरी देवी व अभिभावक मगाराम चाहर एवं विद्यार्थी दिनेश, ओमपाल सिंह, सुनील कुमार, पायल, परमेष्वरी, मोनिका, सिमरन, अंकिता, पूजा, नैना आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here