पूर्व विधायक मण्डेलिया ने किया अल्पसंख्यक छात्रावास की भूमि का पट्टा वितरण

0
555

चुरु। पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया व नगरपरिषद् सभापति पायल सैनी ने रविवार को नगरपरिषद् सभागार में अल्पसंख्यक छात्रावास के लिये आवंटित भूमि का पट्टा जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियाज मोहम्मद व कार्यक्रम अधिकारी गफ्फार खान को सौंपा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया थे। इस अवसर पर मण्डेलिया ने कहा कि पार्षदगणों एवं जनप्रतिनिधियो के किसी भी काम को राजस्थान सरकार द्वारा नहीं रोका जायेगा। उन्होने विगत दिनों नगरपरिषद् कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्षन कर रहेे लोगो को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वे राजनीति से प्रेरित होकर अल्पसंख्यक समाज के लोगों को गुमराह नहीं करें। इसके साथ ही उन्होनंे कहा कि वर्ष 2014 में अल्पसंख्यक बालक बालिकाओं के छात्रावास हेतु केन्द्र सरकार से प्राप्त राशि लेप्स हो गई थी, तब यह समाज के ठेकेदार कहां गये थे, तब तो एक भी धरना नहीं दिया गया जबकि नगरपरिषद् एवं कांग्रेस के जनप्रतिनिधि पूर्ण लग्न के साथ इस कार्य में लगे हुए हैं। तब धरना दिया जा था। नगरपरिषद् सभापति सभापति पायल सैनी ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत जिला मुख्यालय पर अल्पसंख्यक बालक व बालिका छात्रावास हेतु राजस्व रिकॉर्ड में निकाय के पक्ष में दर्ज खसरा नम्बर 2190/1400 तादादी 02.00 बीघा भूमि से संबंधित विभाग की मांग के अनुसार भूमि आवंटित की गई है। उन्होंनें कहा कि नगरपरिषद् चूरू की साधारण सभा की बैठक दिनंाक 24.01.2022 के प्रस्ताव संख्या 04 में लिये गये निर्णय अनुसार भूमि निःशुल्क आवंटन करने की स्वीकृति प्रदान की गई थी, लेकिन 2000 वर्गमीटर भूमि आवंटन का अधिकार नगरपरिषद् के अधीन नहीं होने के कारण राज्य सरकार से स्वीकृति प्राप्त की। उन्होंनें अल्पसंख्यक बालक व बालिका छात्रावास के लिये नगरपरिषद् की बैठक में सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित करने पर पार्षदगणों का धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंनें कहा कि नगरपरिषद् चूरू द्वारा शहर के विकास कार्यों में कोई कमीं नहीं रखी जायेगी। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नियाज मोहम्मद व गफ्फार खान ने अल्पसंख्यक बालक बालिका छात्रावास हेतु निःशुल्क भूमि आवंटन के लिये पूर्व विधायक हाजी मकबूल मण्डेलिया, रफीक मण्डेलिया व सभापति पायल सैनी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पार्षदगण व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here