चूरू के बजरंग हर्षवाल को बेस्ट नर्सिंग टीचर अवार्ड

0
656

चूरू। राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर द्वारा चूरू के जिला नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र के नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल को ”बेस्ट नर्सिंग टीचर” अवार्ड — 2022 से नवाजा गया है।राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकांत शर्मा ने नर्सिंग शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट योगदान, शिक्षा स्तर के उन्नयन, शैक्षणिक गतिविधियों में नवाचार के लिए तथा नर्सिंग शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट परिणाम देने वाले प्रशिक्षको को मोटीवेट करने के उद्देश्य के साथ बेस्ट नर्सिंग टीचर अवार्ड के रूप जिला स्तर पर नर्सिंग टीचर्स को सम्मानित करने का नवाचार शुरू किया है। कोरोना महामारी के मध्य नजर वर्चुअली आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में नर्सिंग अधीक्षक बजरंग हर्षवाल को सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राजस्थान नर्सिंग कौंसिल जयपुर के रजिस्ट्रार डॉ. शशिकांत शर्मा ने कहा कि इस अवार्ड से नर्सिंग शिक्षकों के मनोबल में बढ़ोतरी के साथ गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का माहौल बनेगा। उन्होंने प्रदेश के समस्त नर्सिंग शिक्षकों से आव्हान करते हुए कहा कि हमें नर्सिंग शिक्षा के स्तर को आदर्श मापदंडों के अनुसार तैयार कर राजस्थान नर्सिंग कौंसिल को अखिल भारतीय स्तर पर नम्बर वन बनाना है। नर्सिंग टीचर्स एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेशाध्यक्ष पुरुषोत्तम कुभज ने कहा कि प्रदेश के समस्त नर्सिंग टीचर्स सदैव नर्सिंग क्षेत्र में शिक्षा स्तर के उनन्यन के लिए सं​कल्पित है। कार्यक्रम में समस्त प्रदेश के नर्सिंग टीचर्स मौजूद थे।आपको बता दें कि चूरू नर्सिंग प्रशिक्षण केन्द्र के अधीक्षक बजरंग हर्षवाल पिछले कई वर्षों से नर्सिंग संवर्ग के आधारभूत व सेवारत प्रशिक्षणो के साथ वर्ष पर्यन्त विभिन्न स्वास्थ्य गतिविधियों में विशिष्ट योगदान दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here