मेडिकल कॉलेज प्राचार्य ने कोरोना टीकाकरण के लिए आमजन से अपील की

0
308

चूरू। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ महेश मोहन पुकार ने कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के मध्येनजर आमजन से कोरोना टीकाकरण करवाने की अपील की है। उन्होंने बताया कि कोरोना वैक्सीन के पहले डोज से शरीर में एंटीबॉडी पैदा होती है और दूसरे डोज से इम्युनिटी बढती है। इसलिए कोरोना से बचाव के लिए दोनों डोज लगवाए जाने जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि अभी जिले में 87 प्रतिशत लोगों ने पहला डोज और 53 प्रतिशत लोगों को ही दोनों डोज लगे हैं। उन्होंने कहा कि जो भी लोग दोनों डोज से या दूसरे डोज से वंचित है, उन्हें तत्काल निकटवर्ती वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर कोरोना वैक्सीनेशन करवाना चाहिए। कोरोना अभी गया नहीं है। इसलिए अपना वैक्सीनेशन करवाकर अपनी ही नहीं, देश व समाज की सुरक्षा सुनिश्चित करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here