चूरू। पीपुल यूनिटी संस्थान चूरू को श्री कल्पेश सर्राफ द्वारा कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए आम नागरिक के लिए चार बड़े ऑक्सीजन सिलेंडर व पांच किलोग्राम छोटे ऑक्सीजन सिलेंडर प्रदान किये गये। संस्था अध्यक्ष रघुनाथ खेमका ने बताया की डॉक्टर्स द्वारा रैफर किये गये मरीजों को यह छोटे सिलेंडर काम आएंगे। संस्था में समय समय पर सहयोग देने वालों का संस्था सचिव इंजी. सुरेश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कोषाध्यक्ष नवनीत बगड़िया, मोहन भालेरीवाला, प्रदीप सरोठिया आदि उपस्थित थे।