नश्तर सी चुभ रही सर्द हवाएं : शीतलहर से कंपकपाया चूरू

0
579

चूरू।क्षेत्र में शुक्रवार रात्रि से रूक—रूक कर हो रही बारिश के बाद अचानक बदले मौसम के मिजाज से लोगों को सर्दी से राहत नहीं मिल पा रही है।बारिश के बाद चल रही सर्द हवाएं नश्तर सी चुभती प्रतीत हो रही हैं।शहर में शनिवार का दिन काफी ठंडा रहा।पूरा दिन सूर्यदेव के दर्शनों का लोग इंतजार करते रहे लेकिन नाकाम रहे।हाड कंपा देने वाली सर्दी से आमजन की दैनिक दिनचर्या अस्त व्यस्त हो गई। शीतलहर के साथ पड रही कडाके की ठंड ने आमजन को घरों में दुबके रहने का मजबूर कर दिया।ऐसे में लोग बाहर अलाव और घरों में हीटरों का सहारा ले रहे हैं। जिले में शीतलहर के साथ पड़ रही कड़ाके की सर्दी ने शनिवार को हाथ पांव फुला के रख दिये। सर्दी की अधिकता के कारण अस्पताल में भी रोजाना मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है।

मामूली बारिश के बाद सड़कों पर जमा बरसाती पानी

जहां एक ओर आमजन सर्द हवाओं से आहत है तो दूसरी ओर मामूली बारिश के बाद शहर की सड़कों पर जगह-जगह बरसाती पानी एकत्रित हो गया, जिससे आवागमन बाधित होता रहा ।ठहरे हुए पानी के चलते शहर में कुछ स्थानों पर तो लोगों का पैदल निकलना भी दुर्लभ हो गया। बारिश के बाद निकासी के अभाव में शहर के सीटी पोस्ट ऑफिस के सामने, बिसाऊ रोड, रेलवे स्टेशन के पास, सुभाष चौक क्षेत्र, चान्दनी चौक क्षेत्र, पुराने बस स्टैण्ड के पास आदि स्थानों पर पानी जमा हो गया।मौसम विभाग से मिली जानकारी अनुसार शनिवार को चूरू में वर्षा 10.1 एमएम व न्यूनतम तापमान 10.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here