चूरू। जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार को जिले में सुजानगढ़ के 2 वर्षीय बच्चें समेत कुल 181 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित मिले है।
पं. दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. महेश मोहनलाल पुकार ने बताया कि शुक्रवार को जिलें में कुल 1042 लोगों को सैम्पल लिए गए थे। शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट्स के अनुसार जिले में कुल 181 लोग कोरोना संक्रमित मिले है।उन्होंने बताया कि चूरू ब्लॉक में 59, राजगढ़ में 19, तारानगर में 59, सरदारशहर में 19, रतनगढ़ में 31, सुजानगढ में 16 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है।उन्होंने बताया कि पांच लोग मरीजों के सम्पर्क में आने के चलते पॉजिटिव आए है। शेष लोग एसिंप्टोमेटिक है। संक्रमितों में सुजानगढ़ से एक 2 वर्षीय बालक भी कोरोना पॉजिटिव मिला है इसके अलावा नौ मरीज अन्य जिलों से हैं।संक्रमितों में 18 साल से कम उम्र के 33 लोग, 19 से 40 आयुवर्ग में 85 तथा 41 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में 63 लोग पॉजिटिव मिले हैं।डॉ. पुकार ने आमजन से कोविड प्रोटोकॉल्स की कडाई से पालना की अपील की है। उनका कहना है कि कोरोना को हराने के लिए हमें मास्क का प्रयोग करना जरूरी है। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की कडाई के साथ पालना अत्यंत जरूरी है।